पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सम्मान में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 25 फरवरी को आयोजित आधिकारिक भोज में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. मनमोहन सिंह ने पहले निमंत्रण स्वीकार कर लिया था, लेकिन उन्होंने इस भोज में शामिल होने में सोमवार को असमर्थता जाहिर की.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली में हिंसा का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से संबंध!, जानें क्या है पूरा मामला
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने भोज में शामिल नहीं हो पाने को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से खेद जताया है. विपक्षी कांग्रेस इस बात को लेकर मोदी सरकार से नाराज है कि उसके शीर्ष नेताओं को भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ परंपरा के अनुसार बैठक की अनुमति नहीं दी गई. लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने भी पार्टी के शीर्ष नेताओं को निमंत्रण नहीं दिए जाने के विरोध में भोज में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) में गए. यहां से वह ताजनगरी में पहुंचे और ताजमहल का दीदार किया. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) भी रहीं. डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने भी ताज का दीदार किया. डोनाल्ड ट्रंप के परिसर में दाखिल होते ही विशाल संगमरमरी इमारत को देख कर चकित रह गए.
ताज के विजिटर बुक में उन्होंने इसकी तारीफ भी की. उन्होंने लिखा ताजमहल बहुत प्रभावित करता है. मैं अभिभूत हूं. यह भारत की समयातीत सांस्कृतिक विभिन्नता व समृद्ध संस्कृति की पहचान है. धन्यवाद भारत! (Thank You India)
यह भी पढ़ेंःताजमहल पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दी में किया ट्वीट, भारत-US को लेकर कही ये बड़ी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शाम करीब 4:45 बजे ताजमहल परिसर में दाखिल हुए. जहां गाइड नितिन सिंह ने उनका स्वागत किया और ताजमहल के बारे में जानकारी देना शुरू किया. ताज की तरफ बढ़ते हुए ट्रंप ने अपनी जिज्ञासाओं को जाहिर करना शुरू किया. जहां उन्हें गाइड ने मुगल बादशाह शाहजहां और बेगम मुमताज महल की मोहब्बत की आजीम निशानी के बारे में बताना शुरू किया.
बेटी और दामाद ने भी खिंचाई फोटो
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने यहां ढलते सूरज के साथ में तस्वीरें खिंचाई. इसके बाद दोनों टहलते हुए मकबरे में पहुंचे. जहां मुगल शाहजहां और मुमताब महल की कब्रों को देखा. वहीं डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका (Ivanka Trump) और दामाद जैरेड कुशनर ने ताजमहल के गार्डन और फाउंटेन के पास खड़े होकर ढेर सारी तस्वीरें क्लिक कराईं. करीब एक घंटे तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ यहां मौजूद रहे. शाम छह बजे ट्रंप अपने परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए.