Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की. राहुल गांधी ने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा'' मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. वहीं, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, "विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिशोधात्मक दुरुपयोग की कड़ी निंदा करते हैं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. 'भारत' इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ एकजुट है''.
रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है.अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल - कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता. विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ठीक चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाया जाता. सच यह है की भाजपा आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही डर गयी है और बौखलाहट में विपक्ष के लिए हर तरह की मुश्किलें पैदा कर रही है.
रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है।
अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल - कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता ।…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 21, 2024
एमके स्टालिन ने की निंदा
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "2024 के चुनावों से पहले, एक दशक की विफलताओं और आसन्न हार के डर से, भाजपा सरकार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके घृणित गहराई में डूब गई. एक भी भाजपाई नहीं नेता को जांच या गिरफ्तारी का सामना करना पड़ता है, जिससे सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र के पतन का पता चलता है।"
बघेल ने की आलोचना
वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की. बघेल ने कहा कि जो भाजपा में नहीं है, या शामिल नहीं होंगे वो जेल जाएंगे. याद रहे अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब केजरीवाल के साथ हैं.
Former Chattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel tweets, "Those who do not join BJP will go to jail. Dictatorship is at its peak. Remember, ego is God's food. We are all united against dictatorship." pic.twitter.com/SqQYzUWe4d
— ANI (@ANI) March 21, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बेहद आपत्तिजनक है. यह कार्रवाई चुनाव प्रक्रिया के स्तर पर विपक्षी आवाज को बंद करने के प्रयास का हिस्सा है. इससे पता चलता है." यह उन लोगों की कायरता है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से डरते हैं."
Source : News Nation Bureau