NCW स्वाति मालीवाल ने नाबालिग को बंधुआ मजदूरी से छुड़ाकर दिया नया जीवन

NCW स्वाति मालीवाल ने नाबालिग को बंधुआ मजदूरी से छुड़ाकर दिया नया जीवन

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ncw swati maliwal

नाबालिग को मुक्त करवाती स्वाती मालीवाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली महिला आयोग ने दयालपुर इलाके से एक 12 वर्षीय बच्चे को बाल मज़दूरी से बचाया. बच्चे से दयालपुर इलाके में एक चक्की में काम करवाया जाता था. आयोग को एक अज्ञात शख्स द्वारा ईमेल के ज़रिए शिकायत मिली जिसमें बताया गया की बच्चे से 12 घंटे चक्की पर काम करवाया जाता था और बदले में उसे उसके काम के कोई पैसे भी नहीं मिलते थे. दिल्ली महिला आयोग की टीम ने शिकायत की पुष्टि करवाने के लिए इलाके की मुनादी करवाई और पाया की बच्चा सुबह 9 बजे से ही चक्की पर काम करना शुरू करता है.

आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल के नेतृत्व में आयोग के मेम्बर्ज़ शनिवार सुबह चक्की पर पहुंची और टीम को आता देख ही चक्की के मालिक ने बच्चे को एक कमरे में टेबल के नीचे छुपा दिया. स्वाति मलिवाल और उनकी टीम ने बच्चे को कमरे से निकाला और उसकी काउंसलिंग की. बच्चा बहुत घबराया हुआ था और उसे चक्की के मालिक ने डराकर झूठ बोलने का दबाव बनाया था. उसने बताया कि वो चक्की पे काम करता है पर उसको पैसे नही मिलते.

यह भी पढ़ेंःअनिल देशमुख की बढ़ेंगी मुश्किलें, वसूली मामले में सचिन वझे से पूछताछ की CBI को मिली मंजूरी

बच्चे के हाथ पूरी तरह आटे में डूबे हुए थे और वो सुबह से भूखा था. आयोग की टीम पुलिस के साथ मिलकर बच्चे को दयालपुर पुलिस स्टेशन लेकर गई और उसके स्टेटमेंट रिकॉर्ड  किए गए. आयोग की अध्यक्षा स्वाति मलिवाल ने थाने के एसएचओ से भी मुलाकात की और एसएचओ से मामले में एफआईआर कर सख्त कार्यवाही करने को कहा. 

यह भी पढ़ेंःपुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री, खटीमा से हैं MLA

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, " कितना दुर्भाग्यपूर्ण है की खिलौनों से खेलने की उम्र में बच्चों से इस प्रकार की बाल मजदूरी करवाई जाती है. जब हम चक्की पर पहुंचे तो हमने देखा की बच्चे को एक कमरे में टेबल के नीचे छुपा दिया गया था और उसपर झूठ बोलने का दबाव बनाया गया था. बच्चा बहुत ही सहमा और घबराया हुए था. दिल्ली महिला आयोग की मुस्तैदी की वजह से आज इस बच्चे का भविष्य खराब होने से बचा. मुझे उम्मीद है पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही करेगी."

Source : News Nation Bureau

Delhi News swati maliwal National Commission for Women Delhi government NCW Minor relive from Bonded Labour Aata Chakki
Advertisment
Advertisment
Advertisment