देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 (COVID 19) के सबसे अधिक 22,771 मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है जबकि 442 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 18,655 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार इस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,94,226 है और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 2,35,433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक करीब 60.80 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक तीन जुलाई तक कुल 95,40,132 नमूनों की जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘देश में जांच प्रयोगशालाओं के नेटवर्क में विस्तार होने से रोज होने वाली जांचों की संख्या में वृद्धि होगी. देश में फिलहाल 1,087 प्रयोगशालाएं हैं, सरकारी क्षेत्र में 780 और निजी क्षेत्र में 307 लैब हैं.’
इसे भी पढ़ें: ICMR ने कहा- विश्व स्तर के मानदंडों के आधार पर तैयार हो रही COVID 19 वैक्सीन
मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में रोजाना बड़ी संख्या में नमूनों के जांच हो रहे हैं. लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20,000 से ज्यादा सामने आए हैं. एक जून से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल मामले 4,57,780 बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटों में जिन 442 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 198 लोगों की महाराष्ट्र में मौत हुई है.
इसके बाद तमिलनाडु में 64, दिल्ली में 59, कर्नाटक में 21, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 18-18, उत्तर प्रदेश में 14, राजस्थान में 10, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आठ-आठ, पंजाब में पांच, हरियाणा, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन, असम और ओडिशा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. अब तक हुई कुल 18,655 मौतों में से सबसे अधिक 8,376 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद दिल्ली में 2,923, गुजरात में 1,904, तमिलनाडु में 1,385, उत्तर प्रदेश में 749, पश्चिम बंगाल में 717, मध्य प्रदेश में 593, राजस्थान में 440 और कर्नाटक में 293 लोगों की मौत हुई है. तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद 283, हरियाणा में 255, आंध्र प्रदेश में 206, पंजाब में 157, जम्मू-कश्मीर में 119, बिहार में 80, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 29 और केरल में 25 हो गई है.
और पढ़ें: दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70 फीसदी के पार हुआ, पढ़ें पूरी खबर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ और असम में 14-14, पुडुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं. संक्रमण के मामलों के लिहाज से भी महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां अअब तक 1,92,990 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,02,721, दिल्ली में 94,695, गुजरात में 34,600, उत्तर प्रदेश में 25,797, पश्चिम बंगाल में 20,488 और तेलंगाना में 20,462 मामले हैं.
वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के मामले 19,710 हो गए हैं जबकि राजस्थान में 19,052, आंध्र प्रदेश में 16,934, हरियाणा में 16,003 और मध्य प्रदेश में 14,297 मामले हो गए हैं. बिहार में ये मामले बढ़कर 10,954, असम में 9,673, ओडिशा में 8,106 और जम्मू-कश्मीर में 8,019 हो गए हैं. पंजाब में 5,937 जबकि केरल में 4,964 मामले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 3,065, उत्तराखंड में 3,048, झारखंड में 2,695, त्रिपुरा में 1,525, गोवा में 1,482, मणिपुर में 1,316, हिमाचल प्रदेश में 1,033 और लद्दाख में 1,001 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 802 मामले, नगालैंड में 539, चंडीगढ़ में 457 और दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव को मिलाकर 257 मामले हैं. अरुणाचल प्रदेश में 252, मिजोरम में 162, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 116, सिक्किम में 102 जबकि मेघालय में अब तक 62 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
Source :