बाहरी दिल्ली के विकास नगर इलाके में पार्किं ग को लेकर 42 वर्षीय एक व्यक्ति को पड़ोसी ने गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी विकास नगर निवासी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर को रणहोला पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में कॉल प्राप्त हुई थी.
डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शेर सिंह को आशीर्वाद अस्पताल में भर्ती कराया. उसके सिर में गोली लगी थी. उसकी हालत खतरे से बाहर है. घायल शेर सिंह ने अपने बयान में कहा कि उनके पड़ोसी आशीष ने सोमवार की शाम करीब सात बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था, उसे गोली मार दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी ने कहा कि पुलिस आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गंदा नाला से पकड़ने में कामयाब रही.
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि पार्किं ग के मुद्दे पर उसका शेर सिंह से विवाद था. उसने आरोप लगाया कि शेर सिंह ने उसके परिवार पर काला जादू किया था और बदला लेना चाहता था.
डीसीपी ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्टल आरोपी ने अपने एक दोस्त सोरीदी थी.
Source : IANS