दिल्ली-एनसीआर के लोगों को नए एलिवेटर रिंग रोड और दो एक्सप्रेस वे का तोहफा मिलने वाला है. विकास की रफ्तार को तेजी देने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है. दिल्ली-एनसीआर को एक दूसरे से जोड़ने का काम नए एलिवेटर रिंग रोड और दो एक्सप्रेस वे करेंगे. हालांकि इनके बनने में अभी काफी वक्त है. लेकिन इसे लेकर ड्राफ्ट तैयार किए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिंग रोड दिल्ली की सीमा के अंदर होगी. जबकि सर्कुलर रीजनल एक्सप्रेस वे को पैरिफेरल एक्सप्रेस वे के बाहर बनाया जाएगा.
शहर को जाम मुक्त, प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रिंग रोड और एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इसके साथ ही कनेक्टिविटीमें भी आसानी होगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के रीजनल प्लान 2041 में इस योजना को शामिल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:तालिबान के खिलाफ भारत में बनेगा अमेरिकी बेस... पर्दे के पीछे चल रहा खेल!
इस मास्टर प्लान की सहमति दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी ने दे दी है. बता दें कि अगस्त में हुई बैठक में राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटर रोड और चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर वाली सड़क जोड़ने की मांग रखी गई थी. इससे दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा की कनेक्टिविटी सुगम होगी. इसे भी इस ड्राफ्ट में जोड़ा जाएगा.
इसके साथ ही दिल्ली के अंदर सड़कों को एलिवेटर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. जिसकी वजह से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-एनसीआर में नए रिंग रोड और एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे
- एलिवेटर रिंग रोड आउटर रिंग रोड के बाहर बनाई जाएगी
- नई सड़कों से वाहनों का दबाव होगा कम
Source : News Nation Bureau