Delhi Kanjhawala Case: देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में युवती को 12 किमी कार से घसीटने की घटना में बड़ा ट्विस्ट आया है. नई जानकारी सामने निकलकर आई है कि हादसे के समय युवती अकेली नहीं थी और स्कूटी पर उसके साथ कोई और भी था. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हमने मृतिक के रास्ते का पता लगाया तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक लड़की थी। वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतिक का पैर कार में फंस गया जिसके बाद उसे घसीटा गया.
यह खबर भी पढ़ें- 2 मिनट में पानी गर्म कर देती है ये बाल्टी, कीमत इतनी कम कि गीजर को भूल जाएंगे आप
Delhi Kanjhawala Case ने पकड़ा तूल
आपको बता दें कि इस मामले की गूंज केन्द्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंच गई है. इसके साथ ही घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसमें मृतका रात को पौने दो बजे एक होटल से न्यू ईयर की पार्टी करने निकलती नजर आ रही है. युवती के साथ उसकी एक दोस्त भी दिखाई दी है. यहां तक की स्कूटी भी युवती की फ्रेंड ही चला रही थी और वो उसके पीछे बैठी थी. हालांकि कुछ दूर चलके के बाद स्कूटी वह खुद ही चलाने लगती है और उसकी फ्रेंड पीछे बैठ जाती है.
यह खबर भी पढ़ें- E Shram Card धारकों को मिल रहा 1000 रुपया! जल्द चेक करें अपना अकाउंट
Delhi Kanjhawala Case का क्या है सच
इसके कुछ समय बाद ही युवती की स्कूटी आरोपियों का गाड़ी से टकराती है. इस हादसे में दूसरी युवती को भी चोट आई थी लेकिन मृतका का पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया था, जिसके बाद वह गाड़ी के साथ 10 से 12 किमी तक घसीटती रही और उसकी मौत हे गई. जानकारी के अनुसार पुलिस के मृतका की फ्रेंड के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं.
Source : News Nation Bureau