दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बाद लगाया गया नाइट कर्फ्यू, जानें नियम और कानून

दिल्ली में मंगलवार रात से अगले आदेशों तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे कर लगा रहेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Imaginative Pic

दिल्ली में कोरोना का कहर, केजरीवाल सरकार ने दिए नाइट कर्फ्यू के आदेश( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बाकी राज्यों की तरह दिल्ली में भी कोरोना वायरस महामारी बेकाबू होती जा रही है. बढ़ते मामलों ने आम जनता के साथ-साथ सरकार की भी नींद उड़ा दी है. कोरोना वायरस के मौजूदा हालातों को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं. दिल्ली में मंगलवार रात से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. देश की राजधानी दिल्ली में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3548 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत भी हुई है. सोमवार को दिल्ली में 2926 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 14589 हो गई है.

दिल्ली में लगाए गए नाइट कर्फ्यू के नियम

  • नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी.
  • जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं, उन्हें छूट होगी लेकिन ई-पास लेना होगा.
  • राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास  के जरिए ही मूवमेंट की छूट होगी.
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी.
  • आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी.
  • वैद्य टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी.
  • गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट मिलेगी.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि को तय समय के दौरान उन्हीं लोगों को लाने ले जाने की इजाजत होगी, जिन्हें नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है.
  • जरूरी सेवाओं में लगे सभी विभागों के लोगों को छूट दी जाएगी.
  • दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है की यह लोगों की मूवमेंट को लेकर है न कि जरूरी सामान और जरूरी सेवाओं को लेकर.

भारत में कोरोना वायरस की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देशभर में कोरोनावायरस बेकाबू होता जा रहा है. इस साल कोविड-19 ने बीते साल के भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटों की बात करें तो, भारत में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए हैं और 446 लोगों की महामारी की वजह से मौत हुई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 50,143 मरीज रिकवर भी हुए हैं.

नए आंकड़ों के साथ भारत में अब कुल मामलों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गई है. देशभर में अभी तक कुल 1,17,32,279 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. भारत में फिलहाल 7,88,223 एक्टिव केस हैं और 8,31,10,926 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के रूप में सामने आया है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लगाया गया नाइट कर्फ्यू
  • दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
  • दिल्ली सरकार के अगले आदेशों तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू
  • बीते 24 घंटों में दिल्ली में सामने आए हैं कोरोना के 3548 नए मामले
Delhi News delhi coronavirus coronavirus in delhi ncr coronavirus in delhi Night curfew Night Curfew in Delhi Night Curfew Timing in Delhi Night Curfew Timing
Advertisment
Advertisment
Advertisment