Nikki Yadav murder case : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लिव-इन रिलेशन में रहने वाली लड़कियों को उनके प्रेमी ही मौत के घाट उतार दे रहे हैं. श्रद्धा वालकर के बाद निक्की यादव के साथ भी ऐसी ही घटना घटी. दोनों ही लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थीं. बाद में उनके दोस्त युवकों ने अपने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. अब सवाल उठता है कि क्या लिव-इन रिलेशन लड़कियों के लिए सुरक्षित हैं या नहीं. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. (Nikki Yadav murder case)
एनसीडब्ल्यू की चीफ रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने कहा कि निक्की यादव हत्याकांड मामले में एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी घटनाओं के लिए सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के लोग भी जिम्मेदार होते हैं. अगर लड़कियों को अपना साथी चुनने का अधिकार मिल जाए तो इस तरह की घटनाओं में कमी आ सकती है. (Nikki Yadav murder case)
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: हिंदी पाठ्यक्रम को लेकर बनी कमेटी पर विवाद, सरकार पर भाषा की दीवार खड़ा करने का आरोप
रेखा शर्मा ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस और परिवार दोनों को ध्यान देना चाहिए. परिवार को लिव-इन रिलेशन को स्वीकार करना चाहिए. निक्की मर्डर केस में सभी बड़ी कार्रवाई करेंगे. आपको बता दें कि साहिल गहलोत नाम के युवक ने लिव-इन रिलेशन में रह रही निक्की यादव की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने लाश को अपने ढाबे के फ्रीज में डालकर रख दिया और फिर दूसरी लड़की से शादी करने के लिए चला गया. इससे पहले भी श्रद्धा वालकर नाम की लड़की को भी उसके बॉयफ्रेंड ने मौत के घाट उतार दिया था. दोनों ही मामले में लिव-इन रिलेशनशिप का मामला सामने आया है. (Nikki Yadav murder case)
Source : News Nation Bureau