निर्भया के गुनहगारों को जेल नंबर 3 में किया गया शिफ्ट, यहीं है फांसी की कोठरी

तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया है. यहां उन्हें अलग-अलग सेल में रखा गया है.

author-image
nitu pandey
New Update
निर्भया के गुनहगारों को जेल नंबर 3 में किया गया शिफ्ट, यहीं है फांसी की कोठरी

निर्भया के गुनहगारों को जेल नंबर 3 में किया गया शिफ्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

निर्भया के गुनहगारों को कुछ और दिन सांसों की मोहलत मिल गई है. निर्भया गैंग रेप मामले के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जाएगी. इधर तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया है. यहां उन्हें अलग-अलग सेल में रखा गया है.

पहले दोषी अक्षय और मुकेश जेल नंबर 2 में थे और दोषी पवन को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नंबर 2 में शिफ्ट किया गया था. जबकि विनय पहले जेल नंबर 4 में था. अब चारों गुनहगारों को जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल नंबर 3 में फांसी की कोठरी भी है.

गुरुवार को निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि हम फिलहाल फांसी की तारीख नहीं बढ़ा रहे हैं. कोर्ट ने आगे कहा कि हम तो जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांग रहे हैं. जेल प्रशासन ने कोर्ट को पूरी जानकारी नहीं दी है. जेल प्रशासन को कोर्ट के सामने पूरी जानकारी रखनी चाहिए थी.

इधर, दिल्ली के उपराज्यपाल ने बहुचर्चित निर्भया मामले के अभियुक्तों में से एक की दया याचिका खारिज करने की गृह मंत्रालय से सिफारिश की है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय को उपराज्यपाल से दया याचिका मिल गयी है जिसमें उन्होंने इसे नामंजूर करने की सिफारिश की है. याचिका पर गौर किया जा रहा है और जल्दी ही उचित फैसला किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:निर्भया केसः दोषियों के पास बचने के अभी मौजूद हैं ये विकल्प

इस मामले के चार अभियुक्तों सिंह (32), विनय शर्मा (26), अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन गुप्ता (25) को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दिया जाना तय हुआ है.

Tihar jail Nirbhaya Case Convicts Delhi Gang Rape Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment