दिल्ली सरकार जल्द ही निर्भया फंड के तहत 6000 हज़ार बसों में सीसीटीवी लगवाएगी। मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट ने सुरक्षा के मद्देनज़र एस फ़ैसले को मंजूरी दे दी। बता दें कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने घोषणापत्र में सीसीटीवी लगवाने का वादा किया था।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'दिल्ली की 6350 बस जिसमें डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) बसें और डीआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांसिट सिस्टम) बसें शामिल है में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा।'
गहलोत ने कहा, 'प्रत्येक बस में तीन कैमरे लगवाए जाएंगे। सभी कैमरा निर्भया फंड के अंतर्गत लगाए जाएंगे और जल्द ही एस संबंध में टेंडर निकाले जाएंगे।'
बता दें कि 2013 में त्तकालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट के दौरान निर्भया फंड की घोषणा की थी। महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के नाम पर केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ का अनुदान दिया था।
AAP ऑफिस के बाहर लगे पोस्टरों में कुमार विश्वास को गद्दार बताया गया, दिलीप पांडेय को थैंक्यू बोला गया
Source : News Nation Bureau