Advertisment

दिल्ली सरकार ने जमातियों को क्वारेंटाइन से छोड़ने के दिए आदेश, भेजे जाएंगे घर या जेल

निजामुद्दीन मरकज/तब्लीगी जमात को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal government) ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
arvind kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

निजामुद्दीन मरकज/तब्लीगी जमात को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal government) ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है. सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जमातियों को छोड़ने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और सभी का वारंटी पीरियड भी समाप्त हो चुका है. ऐसे में उन्हें घर भेज दिया जाए या जेल.

यह भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला- राज्य में इस महीने के हर शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन, ये भी...

दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात के उन 4,000 सदस्यों को छोड़ देने के आदेश दिए, जिन्होंने केंद्रों में आवश्यक पृथक-वास अवधि पूरी कर ली है. साथ ही मरकज मामले में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं और जांच के लिए जिनकी आवश्यकता है, तबलीगी जमात के उन सभी सदस्यों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह आदेश दिया है कि सभी निजामुद्दीन मरकज/तब्लीगी जमात में भाग लेने वालों को सकारात्मक रोगियों सहित विभिन्न संगरोध सुविधाओं में रखा गया था, जिन्हें अब बरामद किया गया है, उन्हें घर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. पुलिस को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिनके खिलाफ मामले हैं.

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार मौलाना साद पर कसने लगा क्राइम ब्रांच का शिकंजा, बेटे से क्राइम ब्रांच ने की 2 घंटे पूछताछ

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज/तबलीगी जमात के ठीक हुए सभी लोगों घर जाने दिया जाए. इनमें से जिन लोगों पर मुकदमा है उन पर पुलिस कार्रवाई करे. करीब 4000 से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनको मार्च के आखिरी में निजामुद्दीन मरकज से या कुछ अन्य जगहों से पकड़ा गया था. इनमें से एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए थे, बाकी लोगों को अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. ऐसे में इन लोगों को घर भेजा जाए या पुलिस हिरासत में.

arvind kejriwal covid-19 corona-virus tablighi jamaat nizamuddin markaz Delhi Govoernment
Advertisment
Advertisment
Advertisment