दिल्ली में कोरोना (Covid 19 ) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अहम् फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब दिल्ली सरकार के दफ्तरों, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू, कॉर्पोरेशन, लोकल बॉडीज में इन-पर्सन मीटिंग यानी व्यक्तिगत मीटिंग नहीं होगी. अब सरकारी ऑफिसों में केवल कोरोना (Covid 19) से जुड़ी बैठक, कोर्ट मामले और किसी बहुत अहम मामले में मीटिंग की इजाज़त होगी. इससे पहले दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की मरकज को पूरी तरह से खोलने की मांग को भी दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है.
निजामुद्दीन मरकज में मौजूद मस्जिद में अभी पांच लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत होगी. रमजान के दौरान 50 लोगों की एंट्री की इजाज़त की दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की मांग को फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है. कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोर्ट से मरकज को पूरी तरह से खोलने की इजाजत दे दी गई है. केंद्र ने हाई कोर्ट में में दायर जवाब में शिकायत की थी कि कोर्ट के निर्देश पर जब पुलिस टीम मरकज के मुआयना के लिए गई तो अमानतुल्लाह ने काम में बाधा डाला और कोर्ट की कार्रवाई के बारे में गुमराह करने वाला वीडियो बयान जारी किया.
Source : News Nation Bureau