हाईटेक सिटी नोएडा की डायल 112 सेवा पिछले 12 महीने लगातार नंबर वन के पायदान पर बनी हुई है. यानी कॉलर के कॉल करने के बाद सबसे जल्दी मौके पर पूछने वाली डायल 112 सर्विस नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगो को मिल रही है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा डायल 112 के प्रभारी हैं. नोएडा पुलिस के मीडिया सेल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में भी नोएडा की डायल 112 सेवा कम समय में कॉलर के पास तक जाने का खिताब जीत चुकी है, और जुलाई 2021 से पूरे यूपी में नोएडा की डायल 112 सेवा नंबर वन की पोजिशन पर बनी हुई है.
गौतमबुद्ध नगर में हर दिन 400-450 कॉल
आपको बता दे कि जिले भर में डायल 112 सेवा को रोजाना 400 से 450 कॉल प्राप्त होती है. ये कॉल सड़क हादसों की या आपसी विवाद या फिर किसी तरह अपराधिक घटना होने के बाद डायल 112 को की जाती है. इस कॉल को मिलते ही जिले की डायल 112 सेवा तय समय से पहले पहुंच जाती है. केवल जून माह की बात की जाएं तो डायल 112 को 17612 सूचनाएं मिली थी, जिन पर तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई और सहायता प्रदान की गई. गौतम बुद्ध नगर में डायल 112 सेवा के लिए 65 PVR 4 चार पहिया हैं, और 50 दो पहिया वाहन इन दिनों संचालित किए जा रहे हैं. जिले में महिला सुरक्षा को देखते हुए 6 महिला PVR का भी संचालन किया जा रहा है जो कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर तत्काल मौके पर पहुंची है. साथ ही 4 PVR ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर और 2 PVR यमुना एक्सप्रेस वे पर तैनात की गईं है, ताकि एक्स्प्रेस वे पर होने वाले सड़क हादसों और अन्य घटनाओं की जानकारी देने वालो को तुरंत राहत मिल सके.
5 मिनट से भी कम रिस्पॉन्स टाइम
नोएडा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि जून माह में डायल 112 कॉल आने के शहरी इलाकों में 4 मिनट 21 सेकेंड में मौके पर पहुंची, तो देहात इलाको में 6 मिनट 9 सेकेंड का रिस्पॉन्स टाइम रहा. पूरे जिलें के एवरेज टाइम की बात की जाए तो वो 5 मिनट 29 सेकेंड रहा यानी अगर आपको पुलिस की मदद चाहिए और आप 112 पर अगर काल करतें है तो महज 5 मिनट के समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपके पास पुलिस पहुंच जाएगी. आपको बता कि केवल जून माह में 4 बार नोएडा डायल 112 को PVR ऑफ दा डे का अवॉर्ड मिल चुका है यानी इन चार दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश की डायल 112 में सबसे कम समय में मौके पर पहुंची डायल 112.
ये भी पढ़ें: स्कूल डूबे, क्रेशर डूबे, खेतों में सिर्फ पानी ही पानी...असम बाढ़ के हालात
जून माह में डायल 112 द्वारा किए गए सराहनीय कार्य
एक जून को डायल 112 सेवा को दादरी थाना इलाके से कार चोरी की सूचना मिली, जिस पर PVR 2648 ने कॉलर द्वारा बताई लोकेशन से 20 किलोमीटर पीछा कर दानकोर थाना इलाके से चोरी की गई कार बरामद की. इसी तरह से 3 जून को कसाना थाना इलाके गस्त के दौरान PVR 4694 को एक कंपनी के बाहर भीड़ मिली, जिस पर मौके पर जाकर कंपनी का ताला खुलवा कर देखा गया, तो सुपरवाइजर और गार्ड की पिटाई की जा रही थी. जिस पर PVR कर्मियों ने घायल गार्ड और सुपरवाइजर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और आरोपी को थाना कसाना पुलिस की कस्टडी में दे दिया.
कई केस चुटकियों में सुलझाए
इसी तरह 15 जून को थाना फेज-3 इलाके में PVR 4673 को एक लड़का गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश करता दिखा, जिस पर PVR कर्मियों ने लड़के को दौड़ा कर पकड़ा और पूछताछ में पता चला कि वो गाड़ी चोरी करने का प्रयास कर रहा था. इस पर PVR कर्मियों ने आरोपी को फेज 3 थाना पुलिस के हवाले किया. वहीं 28 जून को PVR 2648 ट्रक चालक ने सूचना दी कि कार सवार दो आरोपी उसके साथ लूट कर भाग गए हैं. इस पर PVR 1241 और 1865 की मदद से 2 किलोमीटर पीछा कर एक आरोपी को पकड़ा और कार को कब्जे में लिया.
HIGHLIGHTS
- यूपी में नंबर-1 पर नोएडा की डायल 112
- कई केस चुटकियों में सुलझाए
- रिस्पॉन्स टाइम सिर्फ 5 मिनट