ऑड-ईवन स्कीम नहीं होगी लागू, NGT में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी केजरीवाल सरकार

'गैस चेंबर' बन चुके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल ऑड-ईवन स्कीम लागू नहीं होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी मीटिंग में ऑड-ईवन स्कीम की वापसी का फैसला लिया गया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ऑड-ईवन स्कीम नहीं होगी लागू, NGT में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी केजरीवाल सरकार

ऑड-ईवन स्कीम नहीं होगी लागू (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

'गैस चेंबर' बन चुके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल ऑड-ईवन स्कीम लागू नहीं होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी मीटिंग में ऑड-ईवन स्कीम की वापसी का फैसला लिया गया।

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम को हरी झंडी दी थी।

एनजीटी ने 13 से 17 नवंबर तक राजधानी में ऑड-ईवन स्कीम को मंजूरी देते हुए कहा कि इससे 'महिलाओं, दोपहिया वाहनों और सरकारी कर्मचारियों' को किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने 'महिलाओं, दोपहिया वाहनों' को छूट नहीं मिलने की वजह से ऑड-ईवन लागू करने का फैसला वापस ले लिया है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट नहीं मिलने की वजह से ऑड-ईवन के फैसले को वापस लिया गया है। हम सोमवार को एनजीटी जाएंगे और पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे। हम छूट देने के लिए अपील करेंगे।'

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 9 नवंबर को ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का फैसला किया था। सरकार के फैसले के मुताबिक इसे 13 से 17 नवंबर तक लागू किया जाना था। 

और पढ़ें: राहुल बोले, केंद्र वाली जीएसटी ठीक नहीं, संरचनात्मक बदलाव की जरूरत

हालांकि 10 नवंबर को एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाया था। एनजीटी ने कहा था कि सरकार को अदालत को संतुष्ट करने की जरूरत है कि कारों की ऑड-ईवन स्कीम वास्तव में लाभदायक रही है।

दिल्ली की जहरीली हवा को रोकने के लिए योजना पहली बार 1 जनवरी, 2016 को शुरू की गई थी। दूसरा चरण 15 अप्रैल को उसी वर्ष शुरू हुआ था। इसका उल्लंघन करने वालों पर तत्काल 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

और पढ़ें: 15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Gionee M7 Power स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में लागू नहीं होगी ऑड-ईवन स्कीम, महिलाओं, दोपहिया वाहनों को छूट चाहती है दिल्ली सरकार
  • महिलाओं, दोपहिया वाहनों को एनजीटी ने नहीं दिया है छूट, केजरीवाल सरकार दाखिल करेगी की पुनर्विचार याचिका
  • 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू किया जाना था

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP delhi NGT Smog odd-even scheme Pollution Kailash Gehlot
Advertisment
Advertisment
Advertisment