कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के चार जिलों के कोरोना वायरस से सर्वाधिक मृत्यु दर वाले देश के 15 जनपदों में शामिल होने का दावा करते हुए बुधवार को सवाल किया कि अगर मामले नहीं बढ़ रहे हैं तो फिर मृत्यु दर इतनी ज्यादा क्यों है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना से सबसे अधिक मृत्युदर वाले 15 जिलों में 4 जिले उत्तर प्रदेश के हैं. झांसी में हर 10 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई. मेरठ में हर 11 में से एक कोरोना पीड़ित की मौत हुई तथा आगरा और एटा में हर 14 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई है.’’ प्रियंका ने कोरोना के मामले में सबसे अधिक मृत्युदर वाले जिलों का एक ग्राफ भी शेयर किया. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ‘‘सोचने वाली बात है अगर मामले बढ़ नहीं रहे तो मृत्युदर इतनी ज्यादा क्यों है?’’
UP में कोरोना 18 हजार पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 18893 मरीज आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 571 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से 12116 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 588 मरीजों की जान जा चुकी है. पूरे देश में अब तक कोरोना के 456183 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 258685 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 14476 मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की जान गई है.
Source : Bhasha/News Nation Bureau