Advertisment

ओलेक्स पर गाड़ी बेचने का झांसा दे सवा लाख रूपए ठगे

ओलेक्स पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब एक लाख 35 हजार रूपये कथित तौर पर ठग लेने का मामला सामने आया है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

author-image
nitu pandey
New Update
ओलेक्स पर गाड़ी बेचने का झांसा दे सवा लाख रूपए ठगे

ओलेक्स पर गाड़ी बेचने का झांसा दे सवा लाख रूपए ठगे( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

Advertisment

ओलेक्स पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब एक लाख 35 हजार रूपये कथित तौर पर ठग लेने का मामला सामने आया है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. शहर थाना पुलिस ने उपभोक्ता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार हनुमान नगर निवासी संजीव ने सोमवार को शिकायत दी थी कि दिल्ली के एक व्यक्ति ने गाड़ी बेचने के लिए ओलेक्स पर डाली थी. गाड़ी पसंद आने पर उसने बेचने वाले व्यक्ति द्वारा दिए गए नम्बर से संपर्क साधकर गाड़ी खरीदने की बात कही. बातचीत में गाड़ी की कीमत एक लाख 35 हजार 450 रुपये तय हुई.

इसे भी पढ़ें:Welcome 2020: अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और धार्मिक सद्भाव को लेकर इस साल लोगों की है आशावादी सोच

गाड़ी बेचने वाले व्यक्ति ने पेटीएम से भुगतान करने को कहा. इस पर राशि भेज दी गई. व्यक्ति ने 21 दिसम्बर को गाड़ी देने की बात कही. पेमेंट होने के बाद गाड़ी बेचने वाले ने फोन को स्विच आफ कर लिया. बाद में उसे न तो गाड़ी मिली और न ही उसकी राशि वापस मिली. शहर थाना पुलिस के अनुसार संजीव द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. भाषा सं अविनाश अविनाश

Source : Bhasha

Crime car OLX
Advertisment
Advertisment