Advertisment

AAP केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, हमने दिल्ली-पंजाब में ऐसे काम किए हैं, जो 75 वर्षों में नहीं हुए: केजरीवाल

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने सरकारी स्कूल-अस्पताल अच्छा किए बिजली-पानी फ्री कर दिया और अब महिलाओं को हजार रुपए महीना देने जा रहे हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal( Photo Credit : social media)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी दी चुनौती के मुताबिक रविवार को दोपहर 12 बजे सभी नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे, लेकिन पीएम अपनी हार मानते हुए पीछे हट गए. ‘आप’ मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए सीएम केजरीवाल भाजपा दफ्तर की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सड़क को बंद कर सभी नेताओं को रोक लिया. इस पर सीएम केजरीवाल समेत सभी नेता कड़ी धूप में ही सड़क पर धरना देने बैठ गए. करीब आधे घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन केंद्र ने उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस नहीं भेजी. 

पैदल मार्च से पहले पार्टी मुख्यालय पर नेताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पीएम को डर है कि भविष्य में भाजपा के लिए आम आदमी पार्टी चुनौती बनने जा रही है. इसलिए उन्होंने ‘आप’ को खत्म करने के ‘ऑपरेशन झाड़ू’ चालू किया है. इसके तहत ये हमारे बड़े नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे, हमारे बैंक अकाउंट सीज करेंगे और हमारा दफ्तर खाली करके हमें सड़कों पर लाएंगे. केंद्र को लगता है कि ‘आप’ को ख़त्म कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. ‘आप’ देश के 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है. हमने सरकारी स्कूल-अस्पताल अच्छा किए, बिजली-पानी फ्री कर दिया और अब महिलाओं को हजार रुपए महीना देने जा रहे हैं. हमने आम आदमी के सपने पूरे किए हैं.

‘आप’ तेजी से आगे बढ़ रही- केजरीवाल

भाजपा मुख्यालय कूच करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ मुख्यालय पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से खत्म करने और कुचलने का इरादा बनाया है. इसके लिए पीएम अपनी पार्टी के अंदर एक ऑपरेशन चालू किया है, जिसका नाम ‘ऑपरेशन झाडू’ है. सवाल उठता है कि ये बात मुझे कैसे पता चली? बहुत सारे लोग ऐसे लोग हैं जो पीएम से मिलने जाते हैं. उनमें से कई ऐसे भी लोग हैं जो हमें भी जानते हैं. उनसे मिलकर आने के बाद वो हमें भी बातें बताते हैं. भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों में आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए कड़ चुनौती हो सकती है. इसलिए पीएम का कहना है कि आम आदमी पार्टी को अभी खत्म कर दिया जाना चाहिए. इससे पहले कि यह पार्टी ज्यादा बढ़े और भविष्य में बीजेपी के लिए चुनौती बने. 

‘आप’ के बैंक अकाउंट फ्री किए जाएंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस ऑपरेशन झाडू के तहत आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट्स को सीज किया जाएगा. ईडी का वकील पहले से ही कोर्ट में ये बयान दे चुका है कि चुनाव के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे. यह मैं अपनी मर्जी से नहीं बोल रहा हूं. ईडी कहती है कि अकाउंट तो अभी सीज करना था, लेकिन अभी सीज करेंगे तो इन्हें जनता से सहानुभूति मिलेगी. इसलिए ये चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट सीज करेंगे. आम आदमी पार्टी का दफ्तर खाली कराकर पार्टी को सड़क पर लाया जाएगा. 

अब सच होते देख रहा है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र को लगता है कि वो इस तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगी. उन्हें लगता है कि वो इस तरह से हमारी पार्टी का विनाश कर देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ये आम आदमी पार्टी चंद लोगों की पार्टी नहीं है, बल्कि 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है. आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है. हमने जिस किस्म के काम दिल्ली और पंजाब मे किए हैं, ऐसे काम पिछले 75 साल में देश के लोगों ने कभी नहीं देखे थे. सरकारें ऐसे भी चल सकती हैं, सरकार इतनी ईमानदारी से भी चल सकती है. ये विचारधारा देश के अंदर बहुत तेजी से फैल रही है. सरकार को लेकर जो सपनें एक आम आदमी देखा करता था, वो सपने अब सच होते हुए नजर आ रहे हैं कि ये हो सकता है.

हम पैसे बचाकर जनता को सहूलियतें दे रहे हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरु कर दिए. दिल्ली के अंदर सरकारी स्कूल शानदार कर दिए. गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी. ये भाजपा नहीं कर पा रही है. इसलिए उन्होंने तय किया कि आम आदमी पार्टी को रोको. आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करो. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लो और इनके स्कूल बंद कर दो. हमने दिल्ली और पंजाब में ढेरों मोहल्ला क्लीनिक खोले, सरकारी अस्पताल ठीक किए, लोगों के लिए फ्री इलाज का इंतजाम कर दिया. 

 हमारे विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे?- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समय मैं पूरे देशभर में घूम रहा हूं. मै जहां भी जाता हूं लोग मुझसे कहते हैं कि आपने दिल्ली और पंजाब में स्कूल बहुत अच्छे कर दिए, आपने बिजली ठीक कर दी, आपने बिजली मुफ्त कर दी. अपने आप पूरे देश में आम आदमी पार्टी की चर्चा फैल रही है. आम आदमी पार्टी अब एक विचार है. हमारे नेताओं को तो गिरफ्तार कर लोगे, इस विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे? 

शराब घोटाला बिल्कुल फर्जी केस है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से हम सत्ता में आए हैं. इन लोगों ने मुझ पर कई आरोप लगाए. इन्होंने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, केजरीवाल ने बसों मे घोटाला कर दिया, पानी में घोटाला कर दिया, बिजली में घोटाला कर दिया. न जाने कितने आरोप लगाए. लेकिन इनका एक भी आरोप हम पर चिपक नहीं रहा है. जनता बेवकूफ नहीं है, बहुत समझदार है. अब ये कह रहे हैं कि कोई शराब घोटाला हो गया है. देश की जनता पूछ रही है कि शराब घोटाला हुआ है तो पैसा कहां है, वो पैसा कहां गया? ये खुद ही सुप्रीम कोर्ट में जाकर कहते हैं कि पैसे की कोई रिकवरी नहीं हुई. तो क्या ये शराब घोटाला बस हवा में हो गया है. 

पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठ गए

‘आप’ मुख्यालय पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करने के बाद अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी देने के लिए भाजपा मुख्यालय की ओर कूच किया. इस दौरान सांसद संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, सांसद राघव चड्ढा, कैबिनेट मंत्री आतिशी व इमरान हुसैन, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता समेत विधायक, पार्षद और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. ‘आप’ मुख्यालय से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबसे आगे चल कर मार्च का नेतृत्व किया. उनके पीछे लाइन लगाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थन थे.

वादे के मुताबिक केजरीवाल गिरफ्तारी देने आए थे- संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा कि अब पता चल गया है कि पीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर सकते. हमारे, नेताओं, विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं कर सकते. वादे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल पार्टी के बड़े नेताओं के साथ खुद यह कहने आए थे कि मोदी जी सबको गिरफ्तार कर लो, लेकिन वे मैदान छोड़कर भाग गए. हम अरविंद केजरीवाल के वादे के अनुसार आधे घंटे तक यहां पर खड़े रहे. हमने अपना वादा पूरा किया और अब हम वापस जा रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

newsnation cm arvind kejriwal aap-protest aap-government arvind kejriwal kejriwal Arvind Kejriwal Government AAP Leader
Advertisment
Advertisment
Advertisment