Advertisment

AAP की जीत...ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति की हार, बोले विपक्षी नेता

अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) की जबर्दस्त जीत को ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति की हार तथा समावेशी राजनीति की जीत बताते हुए इसका स्वागत किया. विपक्षी नेताओं ने साथ ही कहा कि देश में बदलाव की बयार चल रही है.

author-image
nitu pandey
New Update
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) की जबर्दस्त जीत को ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति की हार तथा समावेशी राजनीति की जीत बताते हुए इसका स्वागत किया. विपक्षी नेताओं ने साथ ही कहा कि देश में बदलाव की बयार चल रही है. ऐसे में जब केजरीवाल का लगातार तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना तय लग रहा है, गैर भाजपा दलों के नेताओं ने कहा कि चुनाव परिणाम से यह पता चलता है कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा और जीता जा सकता है. उन्होंने साथ ही यह आह्वान भी किया कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए सभी क्षेत्रीय दल साथ आएं.

बीजेपी के प्रमुख सहयोगी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी को मिली हार के संबंध में पूछे गए सवालों पर संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जनता मालिक है.’

ममता बनर्जी ने कहा सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बधाई देने वाले पहले नेताओं में शामिल तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव ने साबित किया है कि केवल विकास चलेगा. उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. लोगों ने भाजपा को खारिज किया है. केवल विकास चलेगा, सीएए, एनआरसी और एनपीआर खारिज होंगे.’

देश में बदलाव की बयार चल रही है, बोले शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आप की जबर्दस्त जीत का जिक्र इस बात पर जोर देने के लिए किया कि क्षेत्रीय दलों को भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए साथ आने की जरूरत है. पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली के चुनाव परिणाम इसका संकेत हैं कि देश में बदलाव की बयार चल रही है. परिणामों से मुझे हैरानी नहीं हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने हमेशा की तरह वोटों के ध्रुवीकरण के लिए साम्प्रदायिकता का सहारा लिया लेकिन असफल रही.'

इसे भी पढ़ें:Delhi Assembly Election: राहुल गांधी की इस बात पर अरविंद केजरीवाल बोले- Thank You

आप के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट से नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भाजपा पर नफरत की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम विकास की राजनीति करते हैं, नफरत की राजनीति नहीं.’

भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को परास्त किया, चिदंबरम ने कहा

कांग्रेस हालांकि इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई, लेकिन इसके वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आप को बधाई दी और कहा कि उसने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को परास्त किया है. चिदंबरम ने कहा, ‘आप की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार हुई. दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, उन्होंने भाजपा के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे, उनके लिए मिसाल पेश की है.’

मन की बात की जगह चलेगा जन की बात, बोले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आप और दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘लोगों ने यह दिखाया है कि देश ‘मन की बात’ की जगह ‘जन की बात’ से चलेगा. भाजपा ने केजरीवाल को एक आतंकवादी कहा लेकिन उन्हें हरा नहीं पाई.’

‘दिल्ली में विकास के एजेंडे की जीत हुई है, अधीर रंजन चौधरी ने कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘दिल्ली में विकास के एजेंडे की जीत हुई है. मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं. दिल्ली का चुनाव द्विदलीय हो गया, शायद यही वजह रही कि कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले.'

दिल्ली ने स्वस्थ संदेश दिया है, बोले अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि भारतीय लोग सामाजिक और राजनीतिक रूप से समझदार हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘अधिकतर भारतीय अभी भी सामाजिक रूप से उदार और राजनीतिक रूप से बुद्धिमान हैं तथा वे उन लोगों के खिलाफ हैं जो धर्म को राजनीतिक लाभ के लिए राजनीति में लाते हैं जो एक निजी मुद्दा है.’

और पढ़ें:Delhi Assembly Election result: दिल्लीवासियों ने 'जन की बात' सुनी : उद्धव ठाकरे

उन्होंने कहा, ‘यह देश की शांति और विकास के लिए एक शुभ संकेत और स्वस्थ संदेश भी है.' माकपा के वरिष्ठ नेता एवं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केजरीवाल की जीत का स्वागत समावेशी राजनीति की जीत के तौर पर किया। विजयन ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली चुनाव में शानदार जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई. कामना है कि यह विजय हमारे देश में जनोन्मुखी और समावेशी राजनीति की अग्रदूत हो.’

नफरत की राजनीति को माकूल जवाब मिला, सीताराम येचुरी ने कहा

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्लीवालों ने भाजपा की नफरत और हिंसा की राजनीति को माकूल जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप, अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई, जिसने भाजपा की नफरत और हिंसा की राजनीति को माकूल जवाब दिया है. गाली और गोली की भाषा बोल रहे केन्द्रीय मंत्रियों को जनता ने सही जवाब दिया है.’

विकास सांप्रदायिक राजनीति पर हावी है, बोले डी राजा

भाकपा महासचिव डी राजा ने केजरीवाल को फोन कर बधाई दी. द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि जीत इसका संकेत है कि ‘‘विकास सांप्रदायिक राजनीति पर हावी है.’’ उन्होंने कहा, ‘संघीय अधिकारों और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को हमारे देश के हित में मजबूत किया जाना चाहिए.’

ध्रुवीकरण की राजनीति की हार का प्रतीक, बोले तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जीत ‘‘ध्रुवीकरण की राजनीति’’ की हार का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी और दिल्ली को बधाई. आपने नकारात्मक और नफरत की राजनीति को निर्णायक रूप से परास्त किया. आपका फैसला ध्रुवीकरण और विभाजनकारी राजनीति की हार का प्रतीक है. मैं ईमानकारी से उम्मीद करता हूं कि भाजपा इस परिणाम से सबक सीखेगी और सांप्रदायिकता एवं कट्टरता को हमेशा के लिए छोड़ देगी.'

फासीवादी विचारधारा कभी भी उनके दिल नहीं जीतेगी, बोले कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जदएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि लोगों ने केजरीवाल को ‘‘आतंकवादी’’ बताने का भाजपा को सबक सिखाया है. कुमारस्वामी ने कहा, ‘केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल से बधाई. दिल्ली के लोगों ने दिखाया है कि ‘‘फासीवादी विचारधारा’’ कभी भी उनके दिल नहीं जीतेगी.’

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आप समर्थकों के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया. आप समर्थक कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर पार्टी का झंडा लिए हुए पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए लोगों को मिठाई बांटते दिखे. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के विभिन्न हिस्सों में आप समर्थकों के साथ पटाखे छोड़ते और मिठाई बांटते दिखे.

arvind kejriwal AAP delhi assembly election 2020 Delhi Election Result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment