देश की राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रही है और यहां जरूरी दवाओं से लेकर ऑक्सीजन की भारी कमी है. राज्यों में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है. इस बीच हरियाणा के पानीपत में ऑक्सीजन से भरे ट्रकों को रोके जाने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मदद मांगी है. सीएम केजरीवाल के आग्रह के बाद हरियाणा के सीएम ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोरोना को लेकर बनाई गई सख्त पाबंदियों के बीच सिर्फ ये यात्री कर सकेंगे सफर
दरअसल, अपोलो हॉस्पिटल की ज्वाइंट एमडी संगीता रेड्डी ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'IOCL के एयर लिक्विड पानीपत संयंत्र के गेट के बाहर एक ऑक्सीजन टैंकर है और उसे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. हरियाणा पुलिस इसे रोक रही है और ऑक्सीजन को हरियाणा से बाहर नहीं जाने दे रही है. तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है.'
As I tweet, an oxygen tanker is outside the gate of Air Liquide Panipat plant at IOCL and he is not being allowed inside
— Dr. Sangita Reddy (@drsangitareddy) April 22, 2021
Haryana police are stopping it & not letting the oxygen out of Haryana. Need urgent intervention!!@PMOIndia @rajnathsingh @PiyushGoyal @cmohry @MoHFW_INDIA
अरविंद केजरीवाल ने संगीता रेड्डी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं केंद्रीय सरकार और हरियाणा सरकार से आग्रह करता हूं कि कृपया ऑक्सीजन वाहनों को सुगम मार्ग प्रदान करें.'
I urge central govt and Govt of Haryana to kindly facilitate smooth passage to oxygen vehicles. https://t.co/ODOTo4SQru
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 22, 2021
यह भी पढ़ें: कोरोना का भयानक रूप, लक्षण सामने आने के कुछ ही घंटों में 4 लोगों की मौत
इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया, 'मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से बात की. उन्होंने हरियाणा से दिल्ली तक ऑक्सीजन ट्रकों के परिवहन की सुविधा में अपना समर्थन दिया. उन्होंने पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.'
I spoke to Hon’ble CM of Haryana Sh Manohar Lal Khattar ji. Sought his support in facilitating transport of oxygen trucks from Haryana to Delhi. He has assured full support.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 22, 2021
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के बीच भारी किल्लत है. आज हालातों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान भी उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में ऑक्सीजन नहीं बनती है, सारी ऑक्सीजन बाहर के राज्यों से आती है. ऑक्सीजन की कंपनियां जिन राज्यों में हैं, उनमें से कुछ राज्य सरकारों ने उन कंपनियों से दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन भेजनी रोक दी. केजरीवाल ने कहा, 'राज्यों ने कहा कि दिल्ली का कोटा भी हम इस्तेमाल करेंगे, दिल्ली के ट्रक नहीं जाने देंगे. मैं केंद्र सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, पिछले दो-तीन दिन में उन्होंने हमारी बहुत मदद की है जिसकी वजह से अब ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचने लगी है.'
यह भी पढ़ें: LIVE: कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर SC ने केंद्र सरकार से मांगा 5 बिंदुओं पर जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि हमारा ऑक्सीजन का जो कोटा बढ़ा है, उसमें काफी ऑक्सीजन ओडिशा से आनी है. बढ़े हुए कोटे की ऑक्सीजन को दिल्ली पहुंचने में कुछ दिन लग जाएंगे, हम कोशिश कर रहे हैं कि हवाई जहाज से ऑक्सीजन लाई जा सके. उन्होंने सभी राज्यों से अपील करते हुए कहा, 'ये बहुत बड़ी आपदा है, अगर इसमें हम हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल में बंट गए तो भारत नहीं बचेगा, इस वक्त हमें एक-दूसरे की मदद करनी है. अगर दिल्ली में जरूरत से ज़्यादा ऑक्सीजन होगी तो हम दूसरे राज्यों को देंगे.'
HIGHLIGHTS
- ऑक्सीजन को लेकर मची मारामारी
- पानीपत में रोके गए ऑक्सीजन के ट्रक
- CM केजरीवाल ने मांगी केंद्र से मदद