Advertisment

26 जनवरी से पहले दिल्ली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 6 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ा

पुलिस को सूचना मिली कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन (Khan Market Metro Station) के पास रात 1.30 बजे कुछ लोगों का एक ग्रुप पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगा रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Delhi Police

26 जनवरी से पहले दिल्ली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मचा हड़कंप( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कंट्रोल रूम में शनिवार रात 1.30 बजे आई एक कॉल से प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन (Khan Market Metro Station) के पास रात 1.30 बजे कुछ लोगों का एक ग्रुप पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगा रहा है. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे ग्रुप में कुल 6 लोग थे, जिनमें 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं. ये सभी मेट्रो स्टेशन के पास बैटरी साइकिल चला रहे थे. 

सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया और तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ले आई. हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- चीन पर भरोसा कई बार पड़ चुका है भारी, गलवान संघर्ष से अब तक 10 बड़ी बातें

पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि वे सभी अपने-अपने मोबाइल फोन में PUBG खेल रहे थे. जिसमें उन्होंने प्लेयर्स का नाम पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों के नाम पर रखा था. इसी वजह से उनके शोर-शराबे के चलते पास में खड़े एक सिक्योरिटी स्टाफ को लगा कि वह पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. जिसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ की आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई. पुलिस को मामले से जुड़ा एक वीडियो मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

इस मामले में एक और थ्योरी सामने आई है. इस थ्योरी के मुताबिक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे लोग इंडिया गेट घूमने के लिए आए थे. इंडिया गेट पहुंचकर इन्होंने बैटरी साइकिल रेंट पर ली और रेस लगाने लगे. रेस के लिए इन्होंने अपने नाम देशों के नाम पर रखे थे, जिनमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था. लिहाजा, इन्होंने 'पाकिस्तान' नाम के शख्स को चियर करने के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

Source : News Nation Bureau

Delhi News delhi delhi-police pakistan दिल्ली पुलिस battery cycle दिल्ली खान मार्केट Khan Market Pakistan Zindabad khan market metro station खान मार्केट मेट्रो स्टेशन
Advertisment
Advertisment