दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से शनिवार को किडनैप हुए एक युवक को पुलिस ने सही सलामत छुड़वा लिया है. वहीं पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने बंधक को छोड़ने के लिए 70 हजार की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बाताया कि तीनों आरोपियों का इससे पहले कोई भी क्रिमनल रिकार्ड नहीं है. वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बाताया कि तीनों अच्छे घरों से ताल्लुक रखते हैं और ग्रेजुएट हैं.
डीसीपी (ईस्ट) जसमीत सिंह ने अपहरण युवक को छुड़ाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली : बदमाशों की आपसी मतभेद में हुई फायरिंग ने ली 6 साल के मासूम की जान
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बमबम कुमार नाम के युवक को शनिवार पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से कार में किडनैप कर लिया था. उनका इरादा उसके लिए मोटी फिरौती मांगने का था, लेकिन जब पता लगा कि बमबम दिल्ली में दिहाड़ी पर गुजारा करता है और उसका परिवार बिहार में है तो उसके दिल्ली में रहने वाले एक दोस्त से फिरौती वसूलने का प्लान किया. उससे 70 हजार रुपए लेने पर राजी हो गए. उस दोस्त ने पुलिस को सूचना दे दी.
किडनैपिंग की जानकारी मिलते ही पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाने के इंस्पेक्टर बीरेंद्र, एसआई नीरज और विजय की टीम ने आरोपियों का पीछा किया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके बमबम को सही सलामत छुड़वा लिया. आरोपियों के नाम सागर राणा, विक्की, अमर और सुशांत है. सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. दिल्ली बॉर्डर से सटी रामप्रस्था कॉलोनी व आसपास के रहने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau