Advertisment

दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की होगी रैंडम कोरोना टेस्टिंग, डीएम ने लिया फैसला

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने बड़ा फैसला लिया है. सुहास एलवाई ने रैंडम टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं. अब दिल्ली से नोएडा आए वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग होगी. डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग होगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की होगी रैंडम कोरोना टेस्टिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने बड़ा फैसला लिया है. सुहास एलवाई ने रैंडम टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं. अब दिल्ली से नोएडा आए वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग होगी. डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग होगी.

मंगलवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी की. जिसमें एक रैंडम टेस्टिंग भी शामिल है. कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है‌.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का रामबाण तैयार!देश में तीसरे चरण के परीक्षण में पहुंची सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन

जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर ऑनलाइन बैठक करते हुए दिल्ली में बढ़तें हुए कोरोना के मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रैंडम चेकिंग करते हुए उनकी कोविड जांच कराने का निर्णय लिया गया है.

 जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर डीएनडी एवं चीला की ओर से आने वाले व्यक्तियों की रेंडम चेकिंग कराने के निर्देश दिए हैं. इस कार्य में पुलिस का सहयोग प्राप्त करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

जिलाधिकारी कोरोना के संक्रमण को जनपद में रोकने के उद्देश्य से प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करते हुए समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जहां जहां पर कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

 उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप सरकार की मंशा के अनुसार इलाज संभव कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा- कोरोना ने हमें दिया रीस्टार्ट से पहले रीसेट करने का मौका

 जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों की जांच कराई जा रही है और जो व्यक्ति पॉजिटिव आ रहे हैं उन्हें यथाशीघ्र इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला अधिकारी के द्वारा कल दोपहर 1:00 बजे सभी प्राइवेट एवं सरकारी कोविड-अस्पतालो के निदेशकों के साथ बैठक करते हुए गहन समीक्षा की जाएगी ताकि जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और संक्रमित व्यक्तियों का इलाज प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी को मिल सके.

 आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी प्रशासन के अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर.

Source : News Nation Bureau

Corona Testing NODIA DM Suhas LY random corona testing
Advertisment
Advertisment