दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दिल्ली-एनसीआर में कई गिरोहों को गैरकानूनी हथियारों की कथित रूप से आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी असीन उर्फ बॉबी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है. उसके पास से 30 पिस्तौल, 50 राउंड गोला बारूद और दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके से चोरी की गई कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि असीन अवैध हथियारों की यह खेप सलेमपुर पहुंचाने आया था.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान असीन ने बताया कि वह पिछले पांच साल से अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘उसने अवैध हथियार और गोला बारूद मेरठ के अफजल से प्राप्त किए थे और उसे दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अपराधियों और गैंगस्टरों को दोगुने दाम में बेचता था.’
अधिकारी ने बताया कि उसने दावा किया है कि 2019 में उसने दिल्ली में 200 से अधिक पिस्तौल और 1000 कारतूस बेचे हैं. अधिकारी ने कहा, ‘असीन ने कहा कि पहले वह सार्वजनिक वाहनों में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था लेकिन पुलिस की सख्ती और औचक निरीक्षण के कारण तस्करी करने के लिए उसने लग्जरी वाहन चुराने शुरू कर दिए, क्योंकि पुलिस महंगे वाहन रोकती नहीं.’
Source : भाषा