दिल्ली में लोगों को सोमावार यानी कल पेट्रोल की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 22 सितंबर को दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में डीजल और पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) को कम करने से इनकार कर दिया था.जिसके बाद इसके विरोध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने बंद बुलाया है. इस विरोध के दौरान दिल्ली में सभी 400 पेट्रोल पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 23 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.
बता दें कि पिछले कई दिनों से देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है. केंद्र सरकार ने बढ़ते दाम को देखते हुए 2.50 रुपए की कटौती की थी और राज्य सरकारों को भी दाम में कमी लाने को कहा था. जिसके बाद कई राज्यों ने भी अपने यहां दाम कम किए थे. लेकिन दिल्ली सरकार ने अपने यहां पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए हैं.
जिसकी वजह से लोग यूपी या हरियाणा से पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं. जिसकी वजह से दिल्ली के पेट्रोल पंप घाटे में चल रहे हैं.
और पढ़ें :पेट्रोल-डीजल की उछलती कीमतों से आम आदमी को राहत, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत
Source : News Nation Bureau