प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया. भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है. यह कार्यक्रम 21 से 31 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में चलेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहास कि आज भारत गुरु पुर्णिमा का पवित्र पर्व मना रहा है. मैं आप सभी और सभी देशवासियों को ज्ञान और आध्यात्म के इस पर्व की बधाई देता हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to shortly inaugurate the 46th Session of the World Heritage Committee at Bharat Mandapam in New Delhi
India is hosting the World Heritage Committee Meeting for the first time. It will take place from 21 to 31 July, 2024, at Bharat Mandapam… pic.twitter.com/ZUF1St7Mml
— ANI (@ANI) July 21, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बीते वर्षों में हम भारत की 350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को वापस लाए हैं. प्राचीन धरोहरों का वापस आना वैश्विक उदारता और इतिहास के प्रति सम्मान के भाव को दिखाता है... ये कार्यक्रम भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि से जुड़ा है. मुझे बताया गया है कि हमारे उत्तर पूर्वी भारत के ऐतिहासिक 'मोइदम' को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल होना प्रस्तावित है. ये भारत की 43वीं विश्व धरोहर साइट और और उत्तर पूर्वी भारत की पहली धरोहर होगी जिसे यह दर्जा मिल रहा है.
#WATCH | Delhi: At the 46th Session of the World Heritage Committee, PM Narendra Modi says, "Today India is celebrating the holy festival of Guru Purnima. First of all, I congratulate all of you and all my countrymen on this festival of knowledge and spirituality. On such an… pic.twitter.com/ubOdvLcuh5
— ANI (@ANI) July 21, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धरती हमारी मां है और हम उसकी संतान हैं. इसी विचार को लेकर भारत इंटरनेशनल सोलर अलायंस और मिशन लाइफ जैसे समाधान दे रहा है...UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के लिए भारत 1 मिलियन डॉलर का योगदान देगा: PM मोदी
#WATCH | Delhi: At the 46th Session of the World Heritage Committee, PM Narendra Modi says, "We have seen that there are different centres of heritage in the world. But India is so ancient that every point of the present tells the story of some glorious past. Take the example of… pic.twitter.com/n92xpx7u36
— ANI (@ANI) July 21, 2024
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau