कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच में देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम भी जारी है. इस चरण में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है. हालांकि कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने की बात कही है. इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने केंद्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन की सप्लाई (Vaccine Crisis in Delhi) को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने दिल्ली को कोवैक्सीन (Covaxin) की सप्लाई रोक दी गई.
ये भी पढ़ें- कपिल सिब्बल का बयान, आलोचना करने का नहीं साथ खड़े होने का समय
वहीं भारत बायोटेक की ओर से एक ट्वीट करके बताया गया है कि वो किन-किन राज्यों में वैक्सीन भेज रहा है. भारत बायोटेक की इस लिस्ट दिल्ली का भी नाम है. भारत बायोटेक द्वारा जिन राज्यों को सप्लाई दी जा रही है, उनमें आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. कंपनी इसकी जानकारी एक ट्वीट करके दी.
COVAXIN® has been directly supplied to 18 states since May 1st.
— BharatBiotech (@BharatBiotech) May 11, 2021
Unflinching in our efforts, we will continue the steady supply of our #vaccine.
Get yourself and your loved ones vaccinated.#BharatBiotech #COVAXIN #COVID19Vaccine #COVID19 pic.twitter.com/B3mlFT6KoT
भारत बायोटेक ने सिसोदिया का जवाब दिया
भारत बायोटेक की मालकिन सुचित्रा ईल्ला ने एक ट्वीट करके दिल्ली सरकार की बातों का खंडन किया है. सुचित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि '10 मई को 18 राज्यों में कोवैक्सीन की एक छोटी खेप पहुंचा दी गई है. हमारी टीम के लिए ये काफी निराशाजनक है कि कुछ राज्यों ने हमारे इरादों पर सवाल उठाया है.' उन्होंने लिखा कि 'हमारे 50 कर्मचारी कोविड संक्रमित होने के कारण काम नहीं कर रहे हैं फिर भी हम आपके लिए इस महामारी और लॉकडाउन में 24x7 काम करना जारी रखते हैं'
Covaxin dispatched 10/5/21.18 states have been covered thou in smaller shipments. Quite disheartening to the teams to hear Some states complaining about our intentions. 50 of our employees are off work due to covid, yet we continue to work under pandemic lockdowns 24x7 for U 🇮🇳 pic.twitter.com/FmQl4vtqXC
— suchitra ella (@SuchitraElla) May 11, 2021
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने जारी किया वीडियो, कहा- पापा के साथ कुछ भी हो सकता है
सिसोदिया ने क्या कहा ?
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली में Covaxin का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली को कोवैक्सिन की सप्लाई करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन की डिमांड की थी. हमने 67 लाख Covishield और 67 लाख कोवैक्सीन मांगी गई थी, लेकिन भारत बायोटेक की तरफ से कल हमें चिट्ठी लिखकर बताया गया कि वे हमें वैक्सीन नहीं दे सकते.
HIGHLIGHTS
- सिसोदिया ने भारत बायोटेक पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया
- भारत बायोटेक ने 18 राज्यों की लिस्ट ट्वीट की
- 10 मई को दिल्ली को भी भेजी गई है कोवैक्सीन