देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिन की राहत के बीच प्रदूषण लौटा फिर दस्तक दे दी है. सीपीसीबी के मुताबिक AQI लेवल पहुंचा 352, फिर नज़र आ रही है. स्मॉग की चादर आईटीओ पर AQI लेवल 400 के करीब. बीते 24 घंटो की 121 मौतों के बाद नवंबर महीने में होने वाली मौतों का आंकड़ा 2 हज़ार पार कर गया खुद दिल्ली के मंत्री इसी प्रदूषण को मौतों की बड़ी संख्या के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे है.
यह भी पढ़ें : बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार
वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए बनाए गए नए आयोग ने बीते सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण काबू करने के लिए उचित नीतियां बनाने और पराली जलाने पर नियंत्रण संबंधी रणनीतियों समेत आवश्यक कदम उठाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और निकटवर्ती क्षेत्रों के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने आप के तीन विधायकों के साथ बैठक के बाद एक बयान में यह कहा.
Source : News Nation Bureau