Advertisment

दिल्ली के कुछ इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, सांस लेना भी मुश्किल

दिल्ली के आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 तो आनंद विहार में 377 दर्ज हुआ. रोहिणी में भी AQI 346 रिकॉर्ड किया गया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Air pollution

वायु प्रदूषण( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है. कुछ इलाकों में तो लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) धीरे-धीरे बेहद खराब की स्थिति में पहुंच रही है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा रहा है. प्रदूषण के कारण कुछ इलाकों में विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम हो गई है. 

377 तक पहुंचा एक्यूआई
मंगलवार सुबह कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. रोहिणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 तो आनंद विहार में 377 दर्ज तक दर्ज किया गया. मुंडका में 363 है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के मुताबिक इन सभी जगहों की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में है. इससे हवा जहरीली हो गई है. बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

आनंद विहार की स्थिति सबसे खराब 
दिल्ली में आनंन विहार स्थिति सबसे खराब है. आनंद विहार में सोमवार सुबह को वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहत ही गंभीर स्थित में दर्ज किया गया था. यहां एक्यूआई  405 तक पहुंच गया था, जिसे बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है. वहीं आईटीओ और अक्षरधाम के पास सोमवार सुबह धुंध इतनी बढ़ गई विजिबिलिटी काफी कम हो गई. मंगलवार को भी अक्षरधाम, आईटीओ, आनंद विहार आदि इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम रही.

Source : News Nation Bureau

delhi pollution दिल्ली anand vihar Air portollution
Advertisment
Advertisment