रविवार दोपहर रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री समेत दिल्ली के 6 मंत्रियों मनीष शिशोदिया,सतेंदर जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेन्द्र गौतम, इमरान हुसैन ने दिल्ली सचिवालय पहुंच कर अपने दफ्तर का चार्ज लिया. इसके साथ ही इन मंत्रियों ने 100 दिन के अपने एजेंडे के लिए रोड मैप तैयार भी कर लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट का बंटवारा भी कर दिया है.
इसके मुताबिक इस बार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा जबकि पर्यावरण मंत्रालय कैलाश गहलोत की जगह गोपाल राय को दिया गया है वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मनीष सिसोदिया की जगह राजेंद्र पाल गौतम संभालेंगे और बाकी सभी पुराने मंत्रालय पुराने मंत्रियों के पास बरकरार रहेंगे.
Source : Mohit Bakshi