आम आदमी पार्टी (आप) में एक बार फिर से घमासान की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।
शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी दफ़्तर के बाहर विश्वास के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में विश्वास को पार्टी से बाहर करने की मांग करते हुए लिखा गया है, 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है। ऐसे धोखेबाज़ो को बाहर करो।'
कुमार विश्वास के खिलाफ पार्टी दफ्तर के बाहर ऐसे पोस्टर उस वक्त में लगाए गए हैं, जब कुछ दिनों पहले ही पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने विश्वास पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया था।
पोस्टर में दिलीप पांडेय का धन्यवाद करते हुए लिखा है कि आपने विश्वास का काला सच बाहर किया। बता दें कि बुधवार को दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास पर सवाल खड़ा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'भैया, आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?'
आप नेता दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का पक्ष लेने का लगाया आरोप
HIGHLIGHTS
- अज्ञात लोगों ने दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी दफ़्तर के बाहर विश्वास के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाए हैं
- पोस्टर में विश्वास को पार्टी से बाहर करने की मांग की गई है
- पोस्टर में लिखा है, 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है ऐसे धोखेबाज़ो को बाहर करो'
Source : News Nation Bureau