कांग्रेस को हर तरफ से मुश्किलों ने घेर रखा है. एक तरफ राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर कांग्रेस के निर्माणधीन मुख्यालय पर बुलडोजर से कार्रवाई हुई. PWD के बुलडोजर ने अतिक्रमण पर तोड़फोड़ कर डाली है. कर्मियों का कहना है कि दफ्तर ने अतिक्रमण किया हुआ था. ऐसे में सीढ़ियों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. दीन दयाल उपाध्याय रोड पर कांग्रेस के निर्माणाधीन हेडक्वार्टर की सीढ़ियां लोगों के लिए बने फुटपाथ पर आ रही थीं. इससे पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. PWD ने सर्वे के बाद यहां एंटी एंक्रोचमेंट अभियान को चलाकर इसे हटा लिया. इसी के तहत यहां पर तोड़फोड़ की गई.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ऐसे बचा सकते हैं अपनी सदस्यता, जानें क्या है कांग्रेस का प्लान?
पहले सदस्यता को रद्द की अब बुलडोजर चलाया
गौरतलब है कि आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया. गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था. इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. आज उनकी संसद सदस्यता रद्द हो चुकी है. दरअसल राहुल गांधी वायनाड से सांसद थे. राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से बुलडोजर की कार्रवाई को दोहरी मार की तरह देखा जा रहा है.
हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक पार्टी के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया गया हो. इससे पहले दीन दायल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है. बस अंतर इतना है कि पार्टी ने खुद ही यहां पर अवैध निर्माण को हटा दिया था. AAP और कांग्रेस का नया दफ्तर एकसाथ ही है. कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी ने भी PWD के आग्रह पर दफ्तर के बाहर फुटपाथ पर बने केबिन को खुद ही तोड़ डाला था.