राघव चड्ढा को संसद के उच्च सदन में आम आदमी पार्टी (AAP) का अंतरिम नेता नियुक्त करने के पार्टी के अनुरोध को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा खारिज कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पार्टी के इस अनुरोध को अस्वीकार किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों से हासिल जानकारी के अनुसार, केजरीवाल को लिखे धनखड़ के लेटर में स्पष्ट किया गया है कि, AAP का अनुरोध कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है, लिहाजा इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है...
गौरतलब है कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर विदित किया है कि, ''यह पहलू संसद में मान्यताप्राप्त दलों, समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम 1998 के तहत बने नियमों के अधीन है. लिहाजा पार्टी का ये अनुरोध कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप नहीं होने के नाते इसे अस्वीकार किया जाता है. ऐसे में अब संजय सिंह ही उच्च सदन में आप के नेता बने रहेंगे.
इस मामले में AAP का क्या कहना है?
फिलहाल इस मामले में अबतक पार्टी की कोई स्पष्ट प्रक्रिया सामने नहीं आई है, मगर सूत्रों का दावा है कि, राघव चड्डा को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त के अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया है, बल्कि कुछ सुधार करने को कहा गया है, जिसे पार्टी जल्द से जल्द कर देगी.
अरविंद केजरीवाल ने किया था अनुरोध
दरअसल हाल ही में फ्लोर लीडर संजय सिंह के न्यायिक हिरासत में होने के चलते, आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने राघव चड्डा को नेता नियुक्त करने का अनुरोध किया था.
Source : News Nation Bureau