Advertisment

राज्यसभा के सबसे युवा सांसद राघव चड्ढा संसद में उठाएंगे ये मुद्दे

राज्यसभा के सबसे युवा सांसद राघव चड्ढा सोमवार से संसद में पहुंचेंगे. न्यूज नेशन ने युवा सांसद राघव चड्ढा से विशेष बातचीत में जानने की कोशिश की है कि वे कौन से ऐसे मुद्दे हैं जो इस बार के सत्र में पार्टी की तरफ से उठाएंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Raghav Chadha

राज्यसभा के सबसे युवा सांसद राघव चड्ढा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राज्यसभा के सबसे युवा सांसद राघव चड्ढा सोमवार से संसद में पहुंचेंगे. न्यूज नेशन ने युवा सांसद राघव चड्ढा से विशेष बातचीत में जानने की कोशिश की है कि वे कौन से ऐसे मुद्दे हैं जो इस बार के सत्र में पार्टी की तरफ से उठाएंगे. क्या मुद्दे होंगे, जिन्हें आप संसद में उठाएंगे, क्योंकि महंगाई आज से बढ़ने की और आशंका है, क्योंकि जीएसटी अब आटे दाल चावल पर भी लगेगा. इस पर राघव चड्ढा ने कहा कि तीन करोड़ पंजाबियों ने जिस विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी मेरे युवा कंधों पर डाली है उसे बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा.

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जहां तक मुद्दों की बात है तो पंजाब के जो मुद्दे हैं उनमें पंजाब यूनिवर्सिटी के केंद्रीकरण का मुद्दा पंजाब के कोयले की सप्लाई पंजाब के पानी का मुद्दा पंजाब की खेती का मुद्दा पंजाब के किसान के मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे और पंजाब के हकों की लड़ाई लड़ेंगे. इसके साथ मैं आपको बताता हूं कि हमारी पार्टी का मानना है कि दो ऐसी बीमारियां हैं जो आज घर-घर गांव-गांव तक पहुंची हुई है, लेकिन केंद्र सरकार उन दो विषयों पर कभी चर्चा नहीं होने देती ना सदन के भीतर न सदन के बाहर. वो 2 बीमारियां हैं महंगाई और बेरोजगारी, इन दोनों मुद्दों को हम सदन में रखेंगे और केंद्र सरकार के कानों तक अपने आवाज पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिन कानों तक जनता की आह नहीं पहुंच पा रहे हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में आज वोंटिग है क्या स्थिति देखते हैं

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा साहब को शुभकामनाएं देता हूं और आम आदमी पार्टी का मानना है कि वह बेहतरीन और निष्पक्ष राष्ट्रपति साबित होंगे. हम उनको वोट देकर इस दौड़ में आगे करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ साथ आज केंद्र सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को विदेश मंच पर मॉडल पेश नहीं करने दे रहे हैं. उस विषय में भी आवाज उठाने की कोशिश करेंगे, उसके अलावा अग्निवीर विषय पर भी चर्चा चल रही है. देश का युवा इस अग्निवीर स्कीम से चल रहा है और युवाओं को अग्नि में डालने का काम किया है, उसके विरोध में भी हम अपना पक्ष रखेंगे.

जब आंकड़े द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में तो यशवंत सिन्हा को चुनने की क्या वजह आती?

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं दोनों को है लोकतंत्र में एक अच्छी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए जो भी राष्ट्रपति बनेगा वह देश का राष्ट्रपति होगा. किसी पार्टी का राष्ट्रपति नहीं होगा, लेकिन हमने यशवंत सिन्हा साहब को समर्थन देने का निर्णय लिया है और उम्मीद करते हैं कि जिस शख्स को हमने समर्थन देने का निर्णय लिया है वह जीते.

आपके राज्यसभा के चयन से लेकर आपको पंजाब सरकार की एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन बनाने पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है 

कोई बात नहीं विपक्ष का काम है सवाल उठाना उनके सवाल उनको बहुत-बहुत मुबारक लोगों का जो फतवा होता है. वह इन सारे सवालों का मुंहतोड़ जवाब देता है. हम जनता के फतवे में विश्वास रखते हैं.

आपको ना सिर्फ 92 विधायकों बल्कि 1 तरीके से कहा जाए तो पूरे पंजाब का ही प्रतिनिधित्व करना है तो ऐसे क्या मुख्य विषय हैं जो इस सत्र के लिए आपके दिमाग में हैं

आज ही मेरी कोशिश रहेगी कि मैं ट्रांसपोर्ट को लेकर इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर जिसमें मोहाली अमृतसर एयरपोर्ट से जो नाम के एयरपोर्ट रह गए हैं, जहां फ्लाइट्स नहीं जाती हैं. पंजाब की एक बहुत बड़ी आबादी विदेशों में रहती है उस मुद्दे को उठाऊंगा पंजाब यूनिवर्सिटी के केंद्रीकरण कोयले की कटौती खेती की किसानों की पंजाब कान्हा से वंचित रखा गया है, उनको लेकर सदन में जोर शोर से मुद्दा उठा उठाऊंगा.

Source : Mohit Bakshi

parliament monsoon-session Rajya Sabha MP aap mp Raghav Chadha youngest MP Raghav Chadha monsoon session 32 bills
Advertisment
Advertisment
Advertisment