दिल्ली में बरसात का दौर जारी है. बीते दो दिनों से दिल्ली में झमाझम बारिश का माहौल देखा गया. यह बारिश आफत लेकर आई. राजधानी में भारी बरसात के बाद अलग-अलग जगहों पर 2 हादसे हुए. पहला हादसा दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बादली थाने के अंर्तगत सिरसपुर में हुआ है. बताया कि अंडरपास में दो बच्चे पानी में खेलने के लिए उतरे. पुलिस के अनुसार, बरसात के पानी से भरे गड्ढे में 2 बच्चों के शव बरामद किए हैं. दोनों की उम्र दस साल के आसपास है. वहीं दूसरा हादसा दिल्ली के ओखला अंडरपास में हुआ. यहां पर जलभराव में डूबने की वजह से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Health Facilities: देश के 80 फीसदी अस्पतालों में बदतर हालात, नर्स-डाक्टरों की कमी के साथ घटिया मेडिकल सुविधाएं
दिल्ली में छह घंटे की लगातार बरसात के बाद 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक के लिए ओखला अंडरपास में पानी भरा दिखा. पुलिस के अनुसार, बादली की घटना दोपहर 2:30 बजे तक की है. पुलिस ने बताया कि मेट्रो के करीब अंडरपास में लगभग 2.5-3 फीट पानी ही था. यहां पर फायर ब्रिगेड ने अपना तलाशी अभियान चलाया तो यहां पर 2 बच्चों के शव बरामद हुए.
पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
दिल्ली के ओखला अंडरपास में जलजमाव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. यहां पर मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय चौधरी के रूप सामने आई है. दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला ओखला अंडरपास शुक्रवार सुबह बारिश की वजह से जलभराव के कारण रुकावट आई. बारिश के कारण ओखला अंडरपास के नीचे लबालब पानी देखा गया. यहां पर अंडरपास में पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि दिग्विजय चौधरी स्कूटी पर सवार होकर घर से निकले थे. उस समय उनको ओखला अंडरपास के नीचे गुजरना था. मगर जैसे उन्होंने इसे पार करने की कोशिश की वह पानी में फंस गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्विजय चौधरी अपने घर से सुबह पांच बजे डयूटी के लिए ओखला औद्योगिक क्षेत्र के लिए निकले थे. वे घर में इकलौते कमाने वाले थे. कोरोना काल में उनके बेटे की मौत हो गई थी. उनके परिवार में पत्नी, उनकी विधवा बहू और एक पोता है.
Source : News Nation Bureau