राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में 11 अगस्त रविवार को भारी बरसात हुई. इससे कुछ क्षेत्रों में पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2.9 मिलीमीटर बारिश हुई. दिल्ली में हो रही बारिश के कारण काम पर जाने वाले लोगों के साथ घर वापस लौटने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर लोग बरसाती और छातों में नजर आए. सड़कों पर लंबा जाम देखा गया. गाजियाबाद शहर के हिंडन हवाईअड्डे क्षेत्र समेत कई हिस्सों में बारिश हुई. नोएडा के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बन गई.
वहीं नोएडा और गाजियाबाद में जगह-जगह पर जलभराव के कारण लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक मध्यम गति से रेगता हुआ दिखाई दिया. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि मोहन एस्टेट में नीट पीजी पेपर के कारण सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के करीब बररपुर से आश्रम की ओर जाने वाले मथुरा रोड पर भारी ट्रैफिक है. लोगों इस रास्ते से आनेजाने पर परहेज करें. किसी दूसरे रास्ते का उपयोग करें.
राजधानी में बारिश की बात की जाए तो 12 से 16 अगस्त तक पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहने वाला है. वहीं गुरुग्राम की बात की जाए तो यहां पर भी भारी बारिश की वजह से लंबा जाम देखा गया. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. लोग पानी में अपनी गाड़ियों को धकेलते हुए दिखाई दिए. शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों का जलभराव वाली सड़कों पर गुजरते हुए देखा गया.