दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आईसा के छात्रों के बीच की झड़प के बाद विवाद बढ़ता ही चला रहा है। इस विवाद में सबसे ज्यादा एबीवीपी की छवि को नुकसान पहुंचा है। जिसको सुधारने के लिए एबीवीपी ने दो सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा ने निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया,'मारपीट की खबर मिलने के बाद प्रशांत मिश्र और विनायक शर्मा को अनुशासनहीनता और मारपीट के आरोप में निलंबित किया।'
बहुगुणा के मुताबिक, इस मामले पर संगठन एक आतंरिक जांच भी करेगा, जिसके अनुसार आगे एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम पुलिस से इस मामले की पूरी जांच कर दोनों पक्षों के दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग करते हैं।'
इसे भी पढ़ें: DU हिंसा में दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे छात्र
बता दें कि सोमवार को दिल्ली पुलिस ने खालसा कॉलेज के बाहर आईसा के सदस्यों को बुरी तरह मारने-पीटने के आरोप में इन दोनों छात्रो के गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। विनायक शर्मा वेंकटेश्वर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष है और प्रशांत मिश्रा किरोड़ीमल कॉलेज का छात्र है।
सूत्रों के मुताबिक खालसा कॉलेज के बाहर हुई हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद संगठन ने तुरंत एक इमर्जेंसी बैठक बुलाई। इसमें दोनों आरोपी स्टूडेंट्स को संगठन से निलंबित करने का फैसला किया गया।
इसे भी पढ़ें: कैंपस का झगड़ा राजनीतिक दलों ने किया हाईजैक, रंग दिया देश भक्ति बनाम देश द्रोह के रंग में
इसे भी पढ़ें: चार्जशीट में खुलासा, JNU में कन्हैया कुमार ने नहीं लगाये थे देश विरोधी नारे
HIGHLIGHTS
- आईसा के समर्थकों संग मारपीट के आरोप में एबीवीपी ने दो सदस्यों को किया निलंबित
- खालसा कॉलेज के बाहर आईसा के सदस्यों को बुरी तरह मारने-पीटने के आरोप
- विनायक शर्मा वेंकटेश्वर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष और प्रशांत मिश्रा किरोड़ीमल कॉलेज का छात्र
Source : News Nation Bureau