कोरोना वायरस का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना का तीसरा अटैक हो रहा है. कोरोना के कहर से बचने के लिए नोएडा प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए नोएडा प्रशासन के द्वारा नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सहित कई जगहों पर रैंडम टेस्टिंग (Random Testing) की जा रही है.
कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तरफ से बड़ी कार्यवाही की गयी है. इसके अंतर्गत डीएनडी एवं चीला बॉर्डर पर कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रैंडम टेस्टिंग (Random Testing) की गई. दोनों स्थानों पर 165 व्यक्तियों की जाँच की गई जिसमे तीन कोरोना पॉजिटिव मिले.
बता दें कि डीएनडी पर कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 81 व्यक्तियों की एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. वहीँ चीला बॉर्डर पर 84 व्यक्तियों की रेंडम चेकिंग की गई जिसमें दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें की इस तरह की रैंडम एंटीजन टेस्ट आगे भी बॉर्डर पर चलते रहेंगे.
Source : News Nation Bureau