कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की मार झेल रहे दिल्ली में अब संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी में मार्च के बाद आज सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. 30 मार्च को दिल्ली में 992 केस आए थे, इसके बाद से अब बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1649 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14,16,868 हो गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से 189 मरीजों ने जान गंवाई है, जिन्हें मिलाकर राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या 23,202 हो गई है.
यह भी पढ़ें : कोरोना कहर के बीच इस साल 60 हजार विदेशी भी कर सकेंगे हज
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 1649 केस सामने आए हैं, जो 30 मार्च के बाद अब तक एक दिन में सबसे कम मामले हैं. 31 मार्च के बाद से दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते चले गए थे और अप्रैल के महीने में एक दिन ऐसा था, जब एक दि5158 न में ही कोरोना के 28 हजार नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे में 189 मरीजों की मौत हुई तो इस अवधि में 5158 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,66,056 हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब संक्रमण दर ढाई फीसदी से नीचे यानी 2.42 फीसदी पर आ गई है. 28 मार्च के बाद से यह सबसे कम है, जो उस वक्त 2.35 फीसदी थी. वहीं रिकवरी दर बढ़कर 96 फीसदी से ज्यादा हो गई है. फिलहाल राजधानी में कोरोना वायरस के 27,610 सक्रिय मामले हैं, जो 9 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्या है. 9 अप्रैल को 26,631 एक्टिव केस थे. इसी के साथ अब सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 1.94 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें : Black Fungus: क्या कोरोना के इलाज में जिंक के इस्तेमाल से फैला है ब्लैक फंगस?
राजधानी दिल्ली में अभी 15,844 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायर के लिए 68,043 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 46,745 RT-PCR टेस्ट और 21,298 एंटीजन टेस्ट किए गए. अब तक टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,87,27,191 हो चुका है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में कम हुए कोरोना के मामले
- नए मरीजों की संख्या 2 हजार से नीचे
- पिछले 24 घंटे में 189 मरीजों की हुई मौत