दिल्ली की नामी लैब से कोरोना की 75 से ज्यादा फेक नेगेटिव रिपोर्ट देने का खुलासा

पूछताछ में सामने आया है कि जिन लोगों को जॉब या ऑफिस ज्वाइन करने के लिए कोरोना की रिपोर्ट की जरूरत होती थी, उन्हें ये नामी लैब फर्जी रिपोर्ट दे देते थे. कई नर्स को ऐसे फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
corona

दिल्ली की नामी लैब से कोरोना की फेक नेगेटिव रिपोर्ट देने का खुलासा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजधानी दिल्ली की एक निजी लैब द्वारा कोरोना की फेक निगेटिव रिपोर्ट देने का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जानकारी से मुताबिक पूछताछ में 75 से अधिक निगेटिव रिपोर्ट देने का खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया है कि जिन लोगों को जॉब या ऑफिस ज्वाइन करने के लिए कोरोना की रिपोर्ट की जरूरत होती थी, उन्हें ये नामी लैब फर्जी रिपोर्ट दे देते थे. कई नर्स को ऐसे फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 83,341 नए मरीज, कुल आंकड़ा 39 लाख के पार

वहीं देशभर में कोरोना के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,36,747 हो गए हैं. वहीं 1,096 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. फिलहाल देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,31,124 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 30,37,151 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः 3 कुश्ती खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, फिर भी जारी रहेगा शिविर

यह दूसरा दिन है जब 1 दिन में 83 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. देश में अब कुल मरीजों की संख्या 39 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 1000 से अधिक मरीजों ने जान गवा दी है, जिन्हें मिलाकर देश में अब कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 68 हजार के पार जा पहुंची है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus कोरोनावायरस लैब फर्जी रिपोर्ट Fake Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment