Advertisment

दिल्ली में विधायकों की बल्ले-बल्ले, MHA की मंजूरी से करीब दोगुनी होगी सैलरी

दिल्ली में विधायकों की सैलरी ( Sallaries of MLAs ) जल्द ही बढ़ने वाली है. दिल्ली विधानसभा ( Delhi Assembly ) के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. अब 11 साल बाद विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
Delhi Assembly

दिल्ली में विधायकों की सैलरी जल्द ही बढ़ने वाली है( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में विधायकों की सैलरी ( Sallaries of MLAs ) जल्द ही बढ़ने वाली है. दिल्ली विधानसभा ( Delhi Assembly ) के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. अब 11 साल बाद विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है. विधायकों की सैलरी के अलावा अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी. इससे पहले साल 2015 में दिल्ली सरकार ने केंद्र को सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन तब इसे मंजूर नहीं किया गया था. केंद्र के सुझाव पर दिल्ली सरकार की ओर से दोबारा भेजे गए प्रस्ताव को अब मंजूरी मिली है. दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में वेतन बढ़ोतरी का बिल लाया जाएगा.

विधानसभा सत्र में बिल पास होने के बाद दिल्ली के विधायकों को सैलरी के रूप में अब हर महीने 12 हजार की जगह 20 हजार रुपए मिलेंगे. वहीं सैलरी और सभी भत्ते मिलाकर अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे. यह राशि अबतक 54 हजार रुपए थी. आखिरी बार साल 2011 में विधायकों की सैलरी बढ़ाई गई थी.

विधायकों का प्रस्तावित वेतन और भत्ता

दिल्ली विधानसभा में विधायकों की सैलरी से जुड़ा बिल पास होने के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. सैलरी स्ट्रक्चर और भत्ते में बदलाव के बाद  दिल्ली के विधायकों को वेतन 12 हजार से बढ़कर 20,000, चुनाव क्षेत्र भत्ता 18000 से बढ़कर 25,000, सचिवालयी भत्ता 10000 से बढ़कर 15,000, टेलीफोन भत्ता 8000 से बढ़कर 10,000, वाहन भत्ता 6000 से बढ़कर 10,000 यानी कुल 54000 से बढ़कर 90,000 रुपए महीना हो जाएगा. इसके अलावा जब विधानसभा सत्र के दौरान दैनिक भत्ता 1000 से बढ़कर 1500 होगा.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में आज राहत, ओडिशा में जमकर बरसेंगे बदरा; जानें-बाकी राज्यों का हाल

HIGHLIGHTS

  • विधायकों की सैलरी के अलावा अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी
  • विधानसभा के अगले सत्र में वेतन बढ़ाने का बिल लाया जाएगा
  • आखिरी बार साल 2011 में विधायकों की सैलरी बढ़ाई गई थी
Ministry of Home Affairs दिल्ली विधानसभा Delhi Assembly MLA केंद्रीय गृह मंत्रालय Sallary and allowence विधायकों की सैलरी वेतन और भत्ता
Advertisment
Advertisment
Advertisment