...ये राजनीति से प्रेरित है, जानें संजय सिंह की गिरफ्तारी पर क्या बोले राघव चड्ढा 

ED arrested AAP Leader Sanjay Singh : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद ये कार्रवाई की है. इसे लेकर राघव चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Raghav Chadha

AAP से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा( Photo Credit : ANI)

Advertisment

ED arrested AAP Leader Sanjay Singh : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने इसकी पुष्टि की है. शराब घोटाले मामले में ईडी ने पहले करीब 10 घंटे तक संजय सिंह से पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही संजय सिंह के घर और ईडी दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ईडी की कार्रवाई के बाद AAP नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच AAP से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का बड़ा बयान सामने आया है.  

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023 : रायगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- अगर हम लोकतंत्र-संविधान को नहीं बचाते तो मोदी-शाह...

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में लंबी पूछताछ के बाद AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी की टीम ने AAP सांसद के परिसरों पर छापेमारी की और उनके स्टाफ से सवाल पूछे. AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर AAP नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में हार से बीजेपी डर गई है. डरी हुई बीजेपी आखिरी पैंतरा अपना रही है. छापेमारी राजनीति से प्रेरित है.  

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election: जयपुर में बोले नड्डा- कांग्रेस राज में वादे करो, बेवफा हो जाओ और फिर...

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि पिछले करीब 15 महीनों से भाजपा एक तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में हम पर आरोप लगा रही है. पिछले 15 महीनों में 1 हजार जगहों पर ईडी द्वारा छापेमारी कराई गई है. कई अफसर इसमें लगे हुए हैं. 15 महीने बीतने के बाद लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच में आज तक किसी एजेंसी को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. अगर कोई घोटाला होता तो न जाने कितनी संपत्ति बरामद होती. ये दिखाता है कि ये राजनीति से प्रेरित है.

Source : News Nation Bureau

Raghav Chadha Sanjay Singh arrest Raghav Chadha Statement ED arrest Sanjay Singh Sanjay Singh arrest by ED AAP MP arrest
Advertisment
Advertisment
Advertisment