Advertisment

दिल्ली में 'ब्लैक फंगस' के करीब 200 मामले : सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में अब तक 'ब्लैक फंगस' के करीब 200 मामले सामने आए हैं. उन्होंने लोगों को ऐसे मामलों की तुरंत डॉक्टरों को रिपोर्ट करने और खुद से दवा नहीं लेने की सलाह दी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
satendra jain  2

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में अब तक 'ब्लैक फंगस' के करीब 200 मामले सामने आए हैं. उन्होंने लोगों को ऐसे मामलों की तुरंत डॉक्टरों को रिपोर्ट करने और खुद से दवा नहीं लेने की सलाह दी. मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग शहर में काले फंगस के बढ़ते मामलों को रोकने और दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम उठा रहा है. जैन ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "एक बार जब काले फंगस की पुष्टि हो जाती है, तो खुद दवा न लें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें."

ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण, दिल्ली सरकार ने कोविड -19 में बीमारी के इलाज के लिए तीन अस्पतालों - एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल में समर्पित केंद्र खोलने का फैसला किया है. जैन ने कहा कि हाई शुगर लेवल और कोविड के इलाज के दौरान स्टेरॉयड के इस्तेमाल का संबंध ब्लैक फंगस से है. उन्होंने कहा कि स्टेरॉयड का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए.

इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो म्यूकोर्मिकोसिस को महामारी घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने अस्पतालों से स्टेरॉयड का नियंत्रित तरीके से उपयोग करने का भी आग्रह किया. दिल्ली के अस्पतालों में महामारी की दूसरी लहर के दौरान नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को जैन ने प्रेस को बताया कि दिल्ली के पास 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने के लिए कोविशील्ड स्टॉक नहीं बचा है और राष्ट्रीय राजधानी में कई टीकाकरण केंद्रों को आज बंद करना होगा.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंचा, लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज

स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) की तरफ से दोपहर के करीब 3 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3009 नए केस सामने आए हैं. यह 1 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है. 1 अप्रैल को 2790 मामलों की पुष्टि हुई थी. वहीं दिल्ली में संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी 5 प्रतिशत से नीचे आ चुका है. लगभग डेढ़ महीने के कोहराम के बाद अब कहीं जाकर दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3009 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं 252 की मौत हो गई है. 1 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी 36,000 से नीचे हुई है. 11 अप्रैल के बाद सबसे कम एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंचा. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा. 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा. WHO के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज हुईं. 

Source : IANS

cm arvind kejriwal black-fungus coronavirus Satyendar Jain Delhi Health Minister black fungus in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment