आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का दावा है कि सीबीआई मनीष सिसोदिया को प्रताड़ित कर रही है. उन पर झूठे आरोप वाले कागजात पर साइन लिए जा रहे हैं. बीते छह दिनों से सिसोदिया को रिमांड पर लिया गया है. इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है कि मनीष सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर किया गया है, ताकि वे झूठा कबूलनामे पर दस्तखत कर दें. गौरतलब है कि शनिवार को सिसोदिया की हिरासत छह मार्च तक बढ़ाई गई. 28 फरवरी को सिसोदिया ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सीबीआई की दलील थी कि आबकारी नीति से जुड़ी अहम फाइलों का पता लगाने के लिए सिसोदिया को हिरासत में रखा गया है.
ये भी पढें: प्राइवेट बाइक पर ढोई सवारी तो पड़ेगी भारी, पहली बार इतना है जुर्माना, जानें सही नियम
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शनिवार को मनीष सिसोदिया ने अपने वकील के जरिए इस बात का संकेत दिया था. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसा शख्स जिसने गरीबों बच्चों के लिए काम किया उससे सीबीआई झूठे कबूलनामें पर साइन करना चाहती है. सीबीआई के पास सबूतों का अभाव है. इसलिए टॉर्चर करके दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. सौरभ ने कहा, सीबीआई तो कह रही थी सारे सबूत हैं. वहीं अब कह रही है नोट नहीं है, मंत्री जेब में लेकर थोड़ी घूम रहे हैं.
कांग्रेस कभी विपक्ष के साथ नहीं खड़ी हुई
कांग्रेस कभी विपक्ष के साथ नहीं खड़ी हुई है. ये उसका इतिहास रहा है. जब अदानी पर पूरा विपक्ष एक था तो कांग्रेस ने केंद्र को सेफ पैसेज दिया. जब देश के सवाल सामने होते हैं तो कांग्रेस गायब होती है, ये सिर्फ जबानी जंग है. जब अरविंद केजरीवाल जी के यहां रेड पड़ी तो अजय माकन ताली पीट रहे थे.
कांग्रेस चाहती सारा विपक्ष खत्म हो जाए
सभी को मालूम है कि मनीष सिसोदिया के साथ क्या हुआ? मनीष सिसोदिया के साथ जब यह हो रहा था तो कांग्रेस के मुंह में दही जमी थी. सोनिया, राहुल गांधी कहां हैं? कांग्रेस चाहती है कि सारा विपक्ष खत्म हो जाए सिर्फ वो और भाजपा ही रह जाएं.
आठ से नौ घंटे तक बैठे रहे
पांच दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट पेश हुए सिसोदिया ने दावा किया कि वह आठ से नौ घंटे तक बैठे रहे. वे बार-बार एक ही सवाल का जवाब दे रहे थे. सिसोदिया के अनुसार, CBI उनका मानसिक उत्पीड़न करने में लगी है. इस पर कोर्ट ने कहा कि CBI एक ही सवाल को दोबारा न पूछे. कोर्ट ने सीबीआई को थर्ड डिग्री का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया था. गौरतलब है कि सीबीआई ने लगातार आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया ने गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. मगर, कोर्ट ने HC जाने को कहा. कहा, सीधे जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाना गलत रवैया है.
Source : News Nation Bureau