देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है. तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बदलते मौसम ने प्रदूषण ने अपने सभी स्तर को पार कर दिया है. वहीं, गुरुवार को पूरे दिन अंधेरा छाया रहा. दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू हो गया है. इस बीच खबर सामने आई है कि दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. सभी छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेस होंगी. हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल खुलेंगे.
दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है. सीएम ने लिखा, बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि ग्रैप-3 के लागू होने के बाद कई कार्यों पर प्रतिंबद लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- BHU IIT student से छेड़छाड़ पर कैंपस में जारी है विरोध, प्रशासन ने उठाए ये बड़े कदम
ग्रैप-3 लागू
दिल्ली-एनसीआर में किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं होगा. अगर कोई तोड़फोड़ की कार्रवाई भी होगी तो नहीं होगी. हालांकि रेल सेवाओं, रेलवे स्टेशनों की परियोजनाओं और मेट्रो सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी. इसके साथ ही निजी निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है. हॉट मिक्स प्लांट, ईंट भट्टे और स्टोन क्रशर चलाने पर रोक है. इस दौरान सड़कों पर पेट्रोल वाहनों और हल्के मोटर पहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ें- ED के समन पर पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, अब क्या होगा जांच एजेंसी का अगला कदम
इन इलाकों की हवा जहरीली हो गई है
अगर आज हम दिल्ली के कई इलाकों के हवाओं की गुणवत्ता की बात करें तो 37 निगरानी स्टेशनों में से कम से कम 18 ने AQI को "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया. वे क्षेत्र जहां AQI 400 के स्तर को पार कर गया है - आनंद विहार (450), बवाना (452), बुरारी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406) , नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी ( 454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435).
Source : News Nation Bureau