Advertisment

फ्रिज में डालकर मालिक को अगवा करने वाला नौकर और उसके 4 साथी गिरफ्तार

घर से गायब एक फ्रीज ने पुलिस को बड़ा सुराग दिया. आसपास पूछताछ की गई सराउंडिंग कई कैमरों की फुटेज बंगाली गई तो एक संदिग्ध मालवाहक वाहन कोठी के बाहर और आसपास मुंह करता नजर आया. फ्रिज भी उसी के ऊपर लादा गया था.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
फ्रिज में डालकर मालिक को अगवा करने वाला नौकर और उसके 4 साथी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Advertisment

राजधानी दिल्‍ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 की कोठी एम 75 में 91 साल के बुजुर्ग किशन देव की गला घोंट कर हत्या करने के बाद लाश को बेहद शातिर आना तरीके से फ्रिज में रख कर ले जाने के हैरतअंगेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी किशन और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को मंगलवार शाम अदालत में पेश करके 4 दिन की रिमांड पर ले लिया गया है. पुलिस को 1 सितंबर की सुबह 7:30 बजे उनके बेटे संजीव खोसला ने सूचना दी कि उनके पिता घर से गायब हैं और घर में चोरी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो उनका डेढ़ साल पुराना नौकर किशन भी गया था. घर में सिर्फ किशन देव की पत्नी सरोज थीं.

यह भी पढ़ेंः नए मोटर व्हीइकल एक्ट से कुंवारे ट्रैफिक पुलिस वालों का बढ़ गया दहेज!

चितरंजन पार्क की पुलिस ने जांच शुरू की तो सरोज ने बताया कि शनिवार की शाम उनके नौकर किशन ने दंपत्ति को चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था, जिसके बाद वह होश खो बैठे. रविवार की सुबह उन्हें होश आया तो उनके पति और नौकर नहीं थे. घर से कोई खास सामान ज्वेलरी या कैश नहीं ले जाया गया था, जिस वजह से पुलिस के लिए यह गुत्थी बुरी तरह उलझ गई थी. लेकिन घर से गायब एक फ्रीज ने पुलिस को बड़ा सुराग दिया. आसपास पूछताछ की गई सराउंडिंग कई कैमरों की फुटेज बंगाली गई तो एक संदिग्ध मालवाहक वाहन कोठी के बाहर और आसपास मुंह करता नजर आया. फ्रिज भी उसी के ऊपर लादा गया था.

यह भी पढ़ेंः जेईई मेन्स परीक्षा 2020, आज से शुरू हो गई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया

पुलिस ने किशन का पता लगाया तो उसका आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया. उसी टेंपो की लोकेशन की तलाश करते करते पुलिस की एक टीम तिगड़ी गांव तक पहुंच गई. वहां से 3 आरोपियों को पकड़ा गया, एक मौके से भागने में कामयाब रहा. चौथी मुख्य आरोपी किशन को पुलिस कासगंज यूपी से रेस्ट करके लाई.  इस बीच पुलिस ने बुजुर्ग के बैंक खातों का पता लगाया तो उनके तीन में से दो खातों के एटीएम के जरिए पैसे निकाले गए थे. करीब ₹40000 निकाले जा चुके थे. पुलिस ने उन्हें एटीएम की फुटेज भी खंगाली थी, इस तरीके से आरोपियों का सुराग लगाना मुमकिन हुआ.

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर अब रानू मंडल का 'बेटा' जीत रहा लाखों लोगों का दिल

आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उन्होंने को बेहोशी की हालत में गला दबाकर मार डाला था. उसके बाद लाश को फ्रिज में रख कर घर के बाहर ले गए. उस पर इसको टेंपो पर लादा और अपनी तिगड़ी वाले घर पर पहुंचे. घर में 2 दिन पहले से 5 फुट गहरा गड्ढा खोद रखा था. उस गड्ढे में बॉडी दफना दी. वह घर से कुछ ज्वेलरी के पीस भी चुरा कर लाए थे, चुकी बुजुर्ग दंपत्ति ग्रेटर कैलाश वाले घर में अकेले किराए पर रहते थे, इसलिए उनके परिवार के अन्य सदस्य पुलिस को ठीक-ठीक नहीं बता पा रहे थे कि घर से क्या गायब है.

यह भी पढ़ेंः Viral Video का कमाल, बेंगलुरु की सड़क पर उतरा एस्‍ट्रोनॉट तो भर गए गड्ढे

पुलिस ने कल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली वाले मकान के गड्ढे से बॉडी को भी रिकवर कर लिया. उस फ्रिज और टेंपो को भी रिकवर किया जिसके जरिए लाश को तिगड़ी तक लाया गया था.  आरोपी मर्डर करने के बाद लाश को साथ लेकर क्यों आए, इस सवाल का जवाब आना अभी बाकी है. आशंका है कि आरोपियों की मंशा बुजुर्ग को किडनैप बता कर फिरौती वसूलने की भी थी, हालांकि वह अपनी साजिश में ही उलझ कर रह गए.

यह भी पढ़ेंः प्राइड ऑफ मैसूरु अवार्ड जीत चुका है बेंगलुरू का 'एस्‍ट्रोनॉट', जानें इनके बारे में सबकुछ

दूसरी ओर मुख्य आरोपी किशन ने पुलिस को यह बताया है कि उसके मालिक उसके साथ खराब व्यवहार करते थे उसे अक्सर डांटते रहते थे. इसलिए उसने उनका कत्ल कर दिया. उनकी पत्नी सरोज का व्यवहार अच्छा था. इसलिए बेहोश होने के बावजूद उनकी जान नहीं ली.

यह भी पढ़ेंः IPS बनकर रिक्‍शा चालक ने 3000 लड़कियों को प्यार के चंगुल में फंसाया 

बुजुर्ग केंद्र सरकार के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट में सीनियर पोजिशन पर नियुक्त रहे थे. उन्हें डेपुटेशन पर यूएन भी भेजा गया था. उनके दो बेटों में एक बेटा आस्ट्रेलिया में है. दूसरा उनसे घर से कुछ दूरी पर परिवार के साथ रहता है.एक बात साफ है कि आरोपियों ने इस पूरी वारदात को बड़ी गहरी और लंबी साजिश के बाद अंजाम दिया. टीवी वाले जिस घर में शव को दफनाया गया था, उसे कुछ समय पहले ही किराए पर लिया था. वहां आरोपियों ने 2 दिन पहले से ही गड्ढा खोदना शुरू कर दिया था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.

Source : अवनीश चौधरी

Delhi Police News Refrigerator Delhi Crime Branch Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment