Advertisment

Delhi-NCR schools bomb threat: पहली बार नहीं.. इससे पहले भी मिल चुकी है इन स्कूलों को बम की धमकी

दिल्ली NCR की स्कूलों में बम से मचा हड़कंप! देश की राजधानी से बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली की तकरीबन छह स्कूलों और नोएडा की एक स्कूल में बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
delhi bomb threat

delhi bomb threat ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Delhi NCR school bomb threat: दिल्ली NCR की स्कूलों में बम से मचा हड़कंप! देश की राजधानी से बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली की तकरीबन छह स्कूलों और नोएडा की एक स्कूल में बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है. इसके बाद बड़े पैमाने पर स्कूल खाली कराए जा रहे हैं, और बच्चों को घर रवाना किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बम की धमकी दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की द्वारका और वसंत कुंज इकाई, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल को मिली है. वहीं DPS नोएडा को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 

फिलहाल संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है. शुरुआती पड़ताल में धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस भारत के बाहर के होने का पता चला है, हालांकि दिल्ली पुलिस को संदेह है कि वीपीएन के जरिए आईपी एड्रेस छिपाया गया है. 

पहले भी मिल चुकी है स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

गौरतलब है कि, इससे पहले इसी साल 12 फरवरी के करीब दिल्ली के साकेत के पुष्प विहार इलाके में स्थित एमिटी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उस वक्त भी स्कूल प्रबंधन को ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिया गया था. जांच में यह बात भी सामने आई है कि ईमेल के जरिए पैसों की डिमांड भी की गई थी.

वहीं ऐसा ही मामला इससे पहले इसी साल 2 फरवरी को भी सामने आया था, जहां आरकेपुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उस वक्त DPS की प्रिंसिपल को एक मेल भेजा गया था और इसी मेल के जरिए स्कूल में बम ब्लास्ट करने की बात कही गई थी. 

एक और ऐसे मामले में बीते साल 25 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रशासन के आधिकारिक आईडी पर बम की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि कैंपस में बम लगाया गया, जो बुधवार यानी 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे एक्टिवेट हो जाएगा. हालांकि बाद में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बाद में मालूम चला कि, डीपीएस स्कूल के एक नाबालिग छात्र ने ही कुछ दिन पहले बम की धमकी भरा ईमेल भेजा था. 

Source : News Nation Bureau

Bomb Threats in Delhi schools Sanskriti School DPS Dwarka Amity School Saket DPS RK Puram Mother Mary
Advertisment
Advertisment
Advertisment