कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम के सदस्य चिराग पटनायक को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार करने के कुछ घंटों के बाद दिल्ली पुलिस ने जमानत पर उसे छोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस ने 3 जुलाई को फाइल किए गए एफआईआर के आधार पर चिराग पटनायक को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया था।
कांग्रेस दफ्तर में काम करने वाली पीड़ित युवती ने अपने ही सहकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
बता दें कि शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम को छोड़ चुकी है।
हालांकि कांग्रेस सोशल मीडिया की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने इस रिपोर्ट को खारिज किया था और कहा था पार्टी की आंतरिक शिकायत समिति ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं पाई है।
इस मामले पर बीजेपी नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करे और उस महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
और पढ़ें: पंचकूला हिंसा मामला: सबूत के अभाव में सभी आरोपी बरी
Source : News Nation Bureau