दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है. शाहीन बाग कवरेज करने पहुंची न्यूज नेशन की मीडिया टीम को एक फिर रोका गया है. शाहीन बाग में मीडिया को एंट्री स्लिप बनाकर प्रवेश दिया जा रहा है. न्यूज नेशन की टीम को शाहीन बाग में प्रवेश के लिए एंट्री स्लिप ली थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ेंःनिर्भया केस में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है, जिससे दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पिछले दिनों शाहीन बाग प्रोटेस्ट के कवरेज पर गए न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ बदसलूकी की थी. साथ ही न्यूज नेशन के कैमरामैन का कैमरा तोड़ दिया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने न्यूज नेशन की टीम पर हमले करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
यह भी पढ़ेंःमराठा समुदाय को आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दी राहत, जानें पूरा माजरा
तिरंगा और भारतीय लोकतंत्र की दुहाई देते हुए पिछले एक महीने से अधिक समय से शांतिप्रिय धरना प्रदर्शन कर रहे शाहीनबाग के कुछ लोग हिंसा फैला रहे हैं. शाहीनबाग में पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला किया. इससे दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठना लाजमी है. शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर कई असामाजिक तत्व हिंसा फैला रहे है. ऐसे हिंसात्मक लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चाहिए, लेकिन दिल्ली पुलिस मौन होकर सिर्फ तमाशा देख रही है. अगर ऐसा ही रहा तो हिंसा फैलाने वाले लोगों का मनोबढ़ जाएगा.
Source : News Nation Bureau