Advertisment

Shraddha Murder Case: घर में रखे थे श्रद्धा के शव के टुकड़े और गर्लफ्रेंड को बुलाता था आफताब 

Shraddha Murder Case:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाल्कर हत्या कांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा के मर्डर के बाद अफसोस जाहिर किया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Shraddha Murder Case

श्रद्धा हत्याकांड( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Shraddha Murder Case:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाल्कर हत्या कांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा के मर्डर के बाद अफसोस जाहिर किया है. उसने पुलिस को बताया कि उन दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहा था. उसके यह भी कबूला कि इन झगड़ों में वह श्रद्धा के साथ मारपीट तक कर देता था. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में आरोपी के कुबूलनामे को शामिल किया है. 

श्रद्धा की हड्डियों को ग्राइंड कर सड़क पर फेंका

चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने बताया कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी दूसरी गर्लफ्रेंड का आफताब पूनावाला के घर आना-जाना लगा रहता था. इस दौरान वह श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर रसोई में छिपा देता था. जबकि गर्लफ्रेंड के वापस जाते ही वह बॉडी पीस को फिर से फ्रिज में रख देता था. 18 मई को घटना की रात आफताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतारने के बाद अपने लिए जोमेटो से केवल अपने लिए ही चिकन रोल ऑर्डर किया था. जबकि अगले दिन उसने मार्केट से बड़ी संख्या में पानी की बोतलें भी मंगवाईं थीं. जिसका इस्तेमाल उसने घर में लगे खून के धब्बों को ठीक से साफ किया जा सके. चार्जशीट में बताया गया कि आफताब ने श्रद्धा की हड्डियों को ग्राइंड कर सड़क पर फेंक दिया था. 

RBI Repo Rate Hike: घर-कार खरीदना होगा महंगा, आरबीआई ने 0.25 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वॉल्कर एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात वहां पर आफताब अमीन पूनावाला से हुई थी. दोनों दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई थी. यहां तक कि श्रद्धा वॉल्कर ने आफताब के साथ ही रहने की ठान ली थी. हालांकि श्रद्धा के परिजनों ने उसका विरोध किया था, लेकिन वह नहीं मानी और मुंबई में आफताब के साथ रहने लगी थी. जिसके बाद आफताब उसको दिल्ली के महरौली इलाके में लेकर चला आया था और यहीं एक किराए पर फ्लैट लेकर रहने लगा था. इस दौरान 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए थे. 

Source : News Nation Bureau

shraddha murder case updates shraddha murder case news Shraddha Murder Case news in hindi Shraddha Murder Case latest update shraddha murder case investigations shraddha murder case live delhi Shraddha Murder Case Aftab narco test in Shraddha Murder Case
Advertisment
Advertisment